रॉकेट बॉयज़ (Rocket Boys )
रॉकेट बॉयज़ सोनी लिव पर प्रसारित होने वाली बायोग्राफी सीरीज है। निखिल आडवाणी द्वारा बनाई गई इस वेब सीरीज में जिम सर्भ, इश्वाक सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सबा आज़ाद समेत कई कलाकार दिखाई देंगे। सीरीज डॉ होमी भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है। साल 2022 में इसके दो सीजन सामने आए। एक फरवरी में दूसरा अगस्त में। लोगों को यह सीरीज काफी पसंद आई।