बता दें कि 30 नवंबर, 2016 को युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से सिख रीति रिवाज से शादी की थी। हेजल और युवराज की लव स्टोरी पूरी फिल्मी है। एक दौर ऐसा था, जब युवराज हेजल के लिए क्रेजी थे। वो उनसे बात करना और दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन हेजल उन्हें घास तक नहीं डालती थीं।