किस ट्रिक के जरिए हासिल कर सकते 1 करोड़
इतना निवेश करते हुए अगर आप एक स्ट्रैटजी अपनाएं और इस SIP पर हर साल के बाद प्रति महीने 500 रुपए का टॉपअप बढ़ा दें तो आपका रिटर्न काफी बढ़ सकता है। अगर आप SIP कैलकुलेटर पर इसे देखेंगे तो इस ट्रिक के जरिए 4,500 रुपए के मंथली इन्वेस्टमेंट पर 20 साल के बाद मेच्योरिटी के वक्त आपको 1,07,26,921.405 रुपए मिल सकते हैं। इस तरह 20 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं।