नीता अंबानी को महंगी घड़ियों का काफी शौक है। वे दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स की घडियां पहनती हैं। इनमें Bulgari, Cartier, Rado, Guchi, Calvin Kalin और Fossil जैसे ब्रांड्स की घड़ियां पहनती हैं। इन ब्रांड्स की घड़ियों की कीमत की शुरुआत 2 से 3 लाख रुपए से होती है।