ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका

बिजनेस डेस्क New Rules from 1st November : त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का झटका लग रहा है। वहीं 1st November से कई नियम बदल गए हैं। 1 नवंबर से यानि आज बैकों में पैसा डिपॉजिट करने और विड्रा करने पर ग्राहकों को शुल्क देना होगा। इस तारीख से गैस बुक करने का तरीका भी बदल गया है। हजारों ट्रेनों का समय भी बदल गया है। LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है। वहीं कई सारे नियम बदल गए हैं, इसका व्यापक असर आपके बजट पर पड़ेगा । देखें ये बदलाव आपके लिए कितने भारी पड़ने वाले हैं...

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2021 8:58 AM IST / Updated: Nov 01 2021, 02:34 PM IST
18
ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका

LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी
हर महीने की पहली तारीख को कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder)  की कीमतें बढ़ाती हैं। वही आजं यानि 1 नवंबर को  LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। इससे त्योहारों पर खरीदे जाने वाले पकवान निश्चित तौर पर महंगे हो जाएंगे। राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

28

इससे पहले LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1733 रुपये चुकाने होते थे। मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

38

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को देना होगा रकम जमा-निकासी पर शुल्क
1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने पर शुल्क देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने इसकी शुरुआत कर दी है। BOB के मुताबिक 1 नवंबर से ग्राहकों को ऋण अकाउंट के लिए 150 रुपये देने होंगे। नये नियम के मुताबिक बचत खाता में तीन बार पैसे जमा करना फ्री होगा लेकिन उसके बाद एक महीने में 3 बार से ज्यादा पैसे जमा करने पर 40 रुपये देय होंगे। जनधन एकाउंट होल्डर्स को राहत दी जाएगी। इन खाताधारकों को तीन बार से अधिक बार रकम जमा करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा, वहीं पैसा निकालने पर 100 रुपये देने होंगे। (फाइल फोटो)

48

कुछ स्मार्टफोन पर Whatsapp  बंद
1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर व्हाट्सऐप ने काम नहीं कर रहा है। इससे पहले व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते हैं। व्‍हाट्सएप  पहले ही बता चुका है कि 1 नवंबर से कई पुराने वर्जन के एंड्रायड फोन पर उसकी सर्विस नहीं चलेगी। ( फाइल फोटो)

58

ट्रेनों का टाइम टेबल बदलेगा
1 नवंबर से देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल बदल रहा है। पहले  ये बदलाव 1 अक्टूबर से होना था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया था। बता दें कि पूरे देश में 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी का टाइम टेबिल बदला जा रहा है। देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा। ( फाइल फोटो)

68

पश्चिम रेलवे की ट्रेनों में गैर-मानसून समय लागू किया गया है, वे इस प्रकार हैं-

गाड़ी संख्या    रूट
09331/09332    कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली (साप्ताहिक) विशेष
09262/09261    पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल

02908/02907    हापा-मडगांव-हापा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस विशेष
09578/09577    जामनगर-तिरूनेलवेली-जामनगर (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
09424/09423    गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
09260/09259    भावनगर-कोचुवेली-भावनगर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल

78

वहीं कई ट्रेनों का समय यात्रियों की मांग के मुताबिक बदला गया है। इनमें से  गाड़ी संख्या 09487 महेसाणा-वीरमगाम पैसेंजर स्पेशल (Mahesana – Viramgam Passenger Special) के समय में भी बदलाव किया गया है। यह अब महेसाणा से 09.20 बजे नहीं, बल्कि 08.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह यह 10.50 बजे के बजाय 10.20 बजे विरमगाम पहुंचेगी।

88

निवेशकों के लिए बड़ा मौका
1 नवंबर से ऐसे लोगों के लिए कमाई के मौके हैं जो इंवेस्ट करते हैं ।और शेयर बाजार में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिये कमाई करना चाहते हैं। इस दिन Policybazaar और 8 नवंबर से Paytm का IPO खुलने वाला है। कई अन्‍य कंपनियों के IPO भी बाजार में आने वाले हैं, जो निवेशकों के लिए कमाई का अच्‍छा मौका हो सकता है।(फाइल फोटो)

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos