बिजनेस डेस्क. सरकार ने सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिससे राहत मिली है। डाकघर (Post office saving schemes ) में कई बचत योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं की सबसे खास बात यह है कि सरकार की ओर से इसकी गारंटी दी जाती है। यानी आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। हम आपको कुछ डाकघर बचत योजनाओं के बारे में बता रहे हैं कि अगर आप इन योजनाओं में पैसा लगाते हैं तो आपका पैसा डबल होने में कितना समय लगेगा। आइए जानते हैं।