पोस्ट ऑफिस की इन 6 सेविंग स्कीम पर लगाए अपना पैसा, कुछ सालों में हो जाएंगे डबल

बिजनेस डेस्क. सरकार ने सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिससे राहत मिली है। डाकघर (Post office saving schemes ) में कई बचत योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं की सबसे खास बात यह है कि सरकार की ओर से इसकी गारंटी दी जाती है। यानी आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। हम आपको कुछ डाकघर बचत योजनाओं के बारे में बता रहे हैं कि अगर आप इन योजनाओं में पैसा लगाते हैं तो आपका पैसा डबल होने में कितना समय लगेगा। आइए जानते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2021 12:20 PM IST
16
पोस्ट ऑफिस की इन 6 सेविंग स्कीम पर लगाए अपना पैसा, कुछ सालों में हो जाएंगे डबल

1. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit)
1 साल से 3 साल तक के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) पर फिलहाल 5.5% का ब्याज मिल रही है। अगर आप इसमें इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपका पैसा करीब 13 साल में डबल हो जाएगा। इसी तरह 5 साल के सावधि जमा पर आपको 6.7% का ब्याज मिल रहा है। अगर इस ब्याज दर के साथ पैसा लगाया जाए तो आपका पैसा करीब 10.7 साल में दोगुना हो जाएगा।

26

2. डाकघर बचत बैंक खाता (Post Office Savings Bank Account)
अगर आप अपना पैसा पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में रखते हैं तो पैसा डबल होने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि यह सालाना 4.0 फीसदी की दर से ही ब्याज देता है। यानी 18 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।
 

36

3. डाकघर मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme)
डाकघर मासिक आय योजना (एमआईएस) पर फिलहाल 6.6% का ब्याज मिल रहा है, अगर इस ब्याज दर पर पैसा लगाया जाए तो यह लगभग 10.91 साल में दोगुना हो जाएगा।
 

46

4. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Post Office Senior Citizens Savings Scheme)
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस) पर फिलहाल 7.4% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना में आपका पैसा करीब 9.73 साल में दोगुना हो जाएगा।
 

56

5. डाकघर पीपीएफ (Post Office PPF)
पोस्ट ऑफिस के 15 साल के पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर फिलहाल 7.1% का ब्याज मिल रहा है। यानी इस दर से आपका पैसा दोगुना होने में करीब 10.14 साल लगेंगे। 
 

66

6. डाकघर सुकन्या समृद्धि खाता (Post Office Sukanya Samriddhi Account)
सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर फिलहाल सबसे ज्यादा 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। लड़कियों के लिए चलाई जा रही इस योजना में पैसा दोगुना होने में करीब 9.47 साल लगेंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos