Post Office की इन सेविंग स्‍कीम से डबल हो जाएगा कमाई का तरीका, साथ ही टैक्स में मिलेगी बड़ी छूट

बिजनेस डेस्क: अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपने टैक्स बचने के लिए कोई भी प्लानिंग नहीं की है तो इसके लिए कई अच्‍छे ऑपशन हैं। यह समय Tax Declaration का है ऐसे में TDS कटने से बचाना है तो इसके लिए सरकार की कई SSS(स्मॉल सेविंग स्कीम) मौजूद हैं। इतना ही नहीं यहां पर आपके निवेश की सुरक्षित होने की गारंटी भी है। इनमें NSC, सुकन्‍या समृद्धि योजना, PPF, NPS शामिल हैं। इनमें निवेश कर आप अच्‍छी खासी रकम टैक्‍सेबल इनकम में बचा सकते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 6:21 AM IST / Updated: Apr 26 2020, 01:31 PM IST

114
Post Office की इन सेविंग स्‍कीम से डबल हो जाएगा कमाई का तरीका, साथ ही टैक्स में मिलेगी बड़ी छूट

टैक्‍सेबल इनकम बचाने के अलावा इन स्कीमों में आपके पैसे डबल होने की गारंटी भी है। तो अगर आप इन स्कीम में निवेश का मन बना रहें हैं तो जान लें, कैसे आप अपने टैक्स को बचाने के साथ-साथ आप कितने दिनों में अपने पैसे दोगुने कर सकते हैं।
 

214

इन योजनाओं में कर सकते हैं निवेश

अगर आप PPF,NSC, Sukanya Samriddhi और अलग-अलग FD में निवेश करते हैं तो आपको 1.5 लाख रुपए तक की Tax छूट मिलती है।
 

314

कैसे होंगे पैसे डबल 

इस चीज को हम रुल ऑफ 72 से समझने की कोशिश करेंगे ये नियम एक्सपर्ट्स का एक सटीक फॉर्मूला हैं। इस रुल के जरिए यह पता किया जाता है की आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा। जैसे की मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें आपको  8 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा । 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में डबल हो जाएंगे।

414

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

अगर आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको  6.8% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72  पैसा डबल होने में समय 10.58 साल (72/6.8) लगेंगे। यहां 126 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। 

514

NSC के लिए मिनिमम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं । इसके अलावा इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है। स्कीम के तहत नॉमिनी की भी सुविधा है और निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है।
 

614

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 7.1% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72  पैसा डबल होने में समय 10.14 साल (72/6.8) लगेंगे। यहां 120 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। 

714

PPF के लिए मिनिमम निवेश 500 रुपये है और अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपये सालाना है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में 500 रुपये के साथ खोल सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में सिर्फ सिंगल अकाउंट ही खोला जा सकता है। ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा नहीं है। 
 

814

पीपीएफ अकाउंट अपने बच्चे के नाम भी खोल सकते हैं। 18 साल का होने के बाद उसे अकाउंट मेनटेन करने का अधिकार मिल जाता है। इस स्कीम में नॉमिनी की भी सुविधा निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है। इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।

914

डाकघर में 5 साल की FD

अगर आप डाकघर में 5 साल की FD वाली स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 6.7% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72  पैसा डबल होने में समय 10.74 साल (72/6.8) लगेंगे। यहां 128 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। 

1014

इस स्कीम के लिए मिनिमम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है। स्कीम के तहत नॉमिनी की भी सुविधा है और निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है।
 

1114

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

अगर आप अपनी सुकन्या समृद्धि स्कीम लेते हैं और स्कीम पर आपको 7.6% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72  पैसा डबल होने में समय 9.4 साल (72/7.6) लगेंगे। मतलब यहां 112 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। इसमें टैक्स छूट के साथ-साथ मेच्योरिटी पूरी होने के बाद इसकी इनकम टैक्स फ्री होती है।

1214

इस योजना के तहत अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है। खाता खोलने के दिन से लेकर 15 साल तक कन्या समृद्धि योजना खाते में पैसा जमा कराया जा सकता है।

1314

किसान विकास पत्र (KVP)

अगर आप किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 6.9% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72  पैसा डबल होने में समय 10.43 साल (72/6.9) लगेंगे। यहां 124 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। हालांकि, किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है। लेकिन ये निवेश करने की एक बेहतरीन स्कीम है।

1414

KVP के लिए मिनिमम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है। स्कीम के तहत नॉमिनी की भी सुविधा है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos