कैसे करें फ्रॉड वेबसाइट की पहचान
यह जानने के लिए कि जिस वेबसाइट से आप खरीददारी करने जा रहे हैं, वह कहीं फ्रॉड तो नहीं कर सकती है, वेबसाइट के URL को देखें। अगर URL में https है, तो इसका मतलब है कि वेबसाइट एन्क्रिप्डेट है। वहीं, अगर वेबसाइट के URLमें सिर्फ http हो, तो उस पर भरोसा नहीं करें।
(फाइल फोटो)