Post Office की इन 5 स्कीम में डबल होगा आपका पैसा, खाता खोलने के लिए जमा करने होंगे 250 रुपए

बिजनेस डेस्क. आमदनी छोटी हो या बड़ी आम आदमी का फोकस सेविंग्स पर रहता है। पैसे बचाने के लिए लोग कई तरह के प्लान लेते हैं। मार्केट और बैंकों में पैसा निवेश और जमा करने की अलग-अलग स्कीम और ऑफर हैं, पर पोस्ट ऑफिस (Post Office) को पैसा निवेश करने के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। हम आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जहां आपको पैसा डबल हो सकता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2021 7:46 AM IST
15
Post Office की इन 5 स्कीम में डबल होगा आपका पैसा, खाता खोलने के लिए जमा करने होंगे 250 रुपए

 सुकन्या समृद्धि योजना
स्मॉल सेविंग्स स्कीम प्लान में पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना सबसे अधिक रिटर्न देती है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। जो फिक्स्ड डिपॉजि​ट (FD), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), मंथली इनकम स्कीम (MIS), किसान विकास पत्र (KVP) या रेकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाओं से ज्यादा है। बच्चियों के लिए इस खास स्कीम में पैसा डबल होने में करीब 9 साल और 5 महीने लगते हैं। इस अकाउंट को न्यूनतम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें एक वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इसमें अधिकतम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है।

25

पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड
इसमें 7.1% सालाना ब्याज मिलता है। इससे पैसा लगभग 10 साल और 1 महीने में डबल होता है।  पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ स्कीम में लंबे समय के लिए निवेश किया जाता है और इससे मिली एकमुश्त राशि आपके काम आती है। डाकघर में इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश की शुरुआत महज 500 रुपये से कर सकते हैं।

35

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम
इसमें 6.6% सालाना ब्याज मिलता है। इससे पैसा लगभग 10 साल और 9 महीनें में डबल होता है। इस स्कीम के तहत अकाउंट में सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट के तहत एक मुश्त राशि जमा की जाती है। उस राशि के हिसाब से आपके खाते में हर महीने पैसा आता रहता है। यह स्कीम 5 साल की है जिसके पूरा होने के बाद इसे फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। 

45

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम 
इसमें 5.8% सालाना ब्याज मिलता है। इससे पैसा करीब 12 साल और 4 महीनें में पैसा डबल होता है। Post Office Recurring Deposit में 100 रुपए इन्वेस्ट करके शुरुआत कर सकते है। इसकी कोई लिमिट तय नहीं की गई है, जितना आप चाहें उतना इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा इस स्कीम में बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की सरकार की पूरी गारंटी होती है। 
 

55

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम
टाइम डिपॉजिट पर 5.5% सालाना ब्याज मिलता है। इसमें निवेश करने पर पैसा करीब 13 सालों में डबल होगा। 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.7% सालाना ब्याज मिलता है। इसमें पैसा करीब 10 साल और 8 महीनें में डबल होता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos