सुकन्या समृद्धि योजना
स्मॉल सेविंग्स स्कीम प्लान में पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना सबसे अधिक रिटर्न देती है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), मंथली इनकम स्कीम (MIS), किसान विकास पत्र (KVP) या रेकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाओं से ज्यादा है। बच्चियों के लिए इस खास स्कीम में पैसा डबल होने में करीब 9 साल और 5 महीने लगते हैं। इस अकाउंट को न्यूनतम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें एक वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इसमें अधिकतम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है।