करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम रद्द होने के बाद कई राज्यों ने भी 12वीं कक्षा की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने भी बारहवीं क्लास की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शुक्रवार को यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किया जाता है। बच्चों का जीवन परीक्षाओं से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। यहां करीब 3.50 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर करवाया था। आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में कैंसिल हुए हैं बोर्ड एग्जाम।