पेट्रोल की कार में कोई डीजल डाले दे तो क्या होगा? आखिर क्यों पूछे जाते हैं IAS इंटरव्यू में ऐसे दिमागी सवाल

करियर डेस्क: IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों, शिक्षा जितनी जरूरी है शिक्षा के साथ इंसान का समझदार और तर्कबुद्धिमान होना भी उतना ही जरूरी है। देश में बहुत से कैंडिडेट्स यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2020 Update) की तैयारी करते हैं पर पास बहुत कम लोग ही हो पाते हैं। सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) में पास करके बहुत से लोग अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। पर ये इतना आसान नहीं जो लोग आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनना चाहते हैं उन्हें एग्जाम के साथ इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी (UPSC Most toughest Exam) पास करना अपने आप में टेड़ी खीर है। क्योंकि यहां एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू (IAS Interview)  में पास होना भी है। आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते हैं कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते हैं। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं- 


 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 11:22 AM / Updated: Sep 10 2020, 06:58 PM IST
115
पेट्रोल की कार में कोई डीजल डाले दे तो क्या होगा? आखिर क्यों पूछे जाते हैं IAS इंटरव्यू में ऐसे दिमागी सवाल

 जवाब: 50+20+5+5+5+5+5+2+2+1 = 100 

215

जवाब: पुलिस आग नहीं बुझाती है, इसके लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना चाहिए।

315

जवाब.  बढ़ी हुई ऑक्सीजन के साथ, दुनिया के वायुमंडल में हवा बढ़ जाएगी वातावरण का घनत्व भी बढ़ेगा। यह बदले में, विमानों, ग्लाइडरों, पैराशूटों और पक्षियों को उच्च उड़ान भरने और लंबे समय तक उड़ते रहने में मदद करेगा। इसलिए अगर ऑक्सीजन को दोगुना किया जाए, तो जानवरों के आकार में भी वृद्धि होगी।

 

यह न्यूट्रोफिल के कारण होता है, जो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाते हैं, और बीमारी से लड़ने के लिए ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं, जिससे उनकी क्षमता दोगुनी हो जाएगी और इससे मानवता के लिए कम रोग पैदा होंगे। ऑक्सीजन के ज्वलनशील होने के कारण आग लगने की घटनाओं में वृद्धि होगी। सोचिए आप ने सिगरेट सुलगाने के लिए लाइटर जलाया और लाइटर में धीमी लौ के बजाय सीधे एक आग का गोला निकले।

415

जवाब. मां-बेटा।

515

 जवाब. विश्व के ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर रेलवे लाइन नहीं है अनेक रेलवे नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है वह उसमें से आता है भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया है।

615

जवाब. सपाट पैर रखने से आप सेना में दैनिक कार्य करने के लिए आवश्यक चिकित्सा मानकों के अनुसार फिट नहीं होते हैं। फ्लैट पैरों वाले लोग मार्चिंग के अनुकूल नहीं हैं - वे रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मार्चिंग के लिए पैर की अंगुली के पैर की गति को एड़ी की आवश्यकता होती है।

 

सेना के पास कठोर शारीरिक दिनचर्या है जिसमें बहुत अधिक भागना, चढ़ना, कूदना, कठिन इलाकों में असमान सतहों पर चलना शामिल है। इसलिए सपाट पैरों वालों को आर्मी में नहीं लिया जाता है लेकिन इससे अपवाद भी जुड़े हैं।
 

715

जवाब. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं। 

815

जवाब: कैंडिडेट इस सवाल को समझ गया और उसने बड़ी चतुराई से खिड़की पर चढ़कर कमरे के अंदर ही छलांग लगाकर परीक्षा पास कर ली।

915

जवाब. नहीं

1015

जवाब. बिना दिल के इंसान का जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। लेकिन अमेरिका में एक शख्स बिना दिल के एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे डेढ़ साल तक जिंदा रहा था।अमेरिका में मिशिगन राज्य के पिसिलैंट शहर में 25 वर्षीय एक व्यक्ति हृदय नहीं रहने के बाद भी लगभग डेढ़ साल तक जीवित रहा। सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का मई में हृदय प्रत्यारोपण किया गया। इससे पहले 555 दिनों तक (लगभग डेढ़ साल) वह हृदय के बगैर जीवित रहा।

1115

जवाब.  अगर पेट्रोल इंजन की कार में डीजल को डाल दिया जाए तो उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि डीजल सबसे पहले कार्बोरेटर में जाएगा। अब चूंकि कार्बोरेटर को पेट्रोल के लिए बनाया जाता है, तो डीजल डालने से वह जाम हो सकता है। तो ऐसे में होगा यह कि पेट्रोल इंजन में डीजल जलेगा ही नहीं, तो इंजन स्टार्ट ही नहीं होगा और सिर्फ धुआं ही निकलेगा। 

1215

जवाब:  जी नहीं, उत्तरी अमेरिका में पाये जाने वाले केकड़े का खून नीला होता है, और न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का खून हरा होता है। 

1315

जवाब: क्योंकि उसने बॉल को किक ऊपर की ओर मारा था। 

1415

जवाब: ऐसे सवाल कैंडिडेट की तर्कशक्ति और आईक्यू परखने के लिए पूछे जाते हैं, हालांकि ये एक पहेली जैसा है जिसका जवाब है परछाई।

1515

जवाब.: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos