करियर डेस्क. देशभर में हर साल लाखों बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इसमें रेलवे, एसएससी, यूपीएससी और स्टेट सर्विस भी शामिल हैं। हर परीक्षा में भारत और विश्व के इतिहास से जुड़े प्रश्न आते हैं। ऐसे ही UPSC इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से खतरनाक दिमागी सवाल पूछे जाते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान यानी GK के प्रश्न कई बार इंसान को घुमा देते हैं। Static Gk के सवाल सरकारी नौकरियों में सफलता का मंत्र हैं। जीके में इतिहास, कला एवं सस्कृति, भूगोल आदि विषयों से जुड़े सवाल शामिल होते हैं। हम आपको यहां IAS इंटरव्यू के 15 खतरनाक सवाल बता रहे हैं इनके जवाब देने आपको इतिहास याद करना पड़ जाएगा।