करियर डेस्क. woodcuter labour man become IAS: इरादें मजबूत हों तो कितना ही बड़ा सपना पूरा हो जाता है। मुश्किल रास्ते आसान बनाने लोग हल ढूंढ़ते और मेहनत में जुट जाते हैं। बहुत से लोगों ने गरीबी झेलकर भी सफलता हासिल की है। पर क्या आपने कभी सुना है कि किसी मजदूर ने अधिकारी का पद पा लिया हो। एक ऐसा मजदूर जिसकी मां बांस की टोकरियां बेचकर घर चलाती है। इस शख्स के घर की हालत इतनी खराब थी कि शराबी पिता ने सब कुछ बेच डाला था। गांव में हर जगह थू-थू होती थी लेकिन बेटे ने अफसर बन घर-परिवार की काया ही पलट दी। ये कहानी देश के हर बच्चे को सुननी चाहिए। कैसे एक लकड़ी काटने वाला मजदूर कड़ी मेहनत से IAS अफसर बन गया-