करियर डेस्क. जिन लोगों का लिखने ( writing) का शौक है वे लेखन के क्षेत्र में अपने करियर को बेहतरीन बना (career options) सकते हैं। लेखन का फील्ड हमेशा डिमांड में रहता है। इस फील्ड में न सिर्फ अच्छा पैसा है, बल्कि डिजिटल मीडिया (digital media) के आने की वजह से अब अच्छे राइटर्स की मांग काफी बढ़ गई है। आज के समय में यदि किसी व्यक्ति में लिखने का हुनर है तो उनके पास जॉब की कोई कमी नहीं है। राइटिंग की फील्ड के कॅरियर बनाने के बहुत से ऑप्शन हैं। इस क्षेत्र में आने वाले लोग फिल्म समीक्षक (film critic) के रूप में भी करियर बना सकते हैं। राइटिंग फील्ड में कॅरियर बनाना बेहद आसान भी हो इससे पहचान भी मिलती है और वेतन भी काफी अच्छा मिलता है। आइए जानते हैं कैसे बनाए किस फील्ड में अपना करियर कौन-कौन से कर सकते हैं कोर्स।