इस फील्ड में बनाएं करियर: डिजिटल मीडिया के दौर में बढ़ी इसकी डिमांड, मोटी सैलरी के साथ मिलती है पहचान

करियर डेस्क. जिन  लोगों का लिखने ( writing) का शौक है वे लेखन के क्षेत्र में अपने करियर को बेहतरीन बना (career options) सकते हैं। लेखन का फील्ड हमेशा डिमांड में रहता है। इस फील्ड में न सिर्फ अच्छा पैसा है, बल्कि डिजिटल मीडिया (digital media) के आने की वजह से अब अच्छे राइटर्स की मांग काफी बढ़ गई है। आज के समय में यदि किसी व्यक्ति में लिखने का हुनर है तो उनके पास जॉब की कोई कमी नहीं है। राइटिंग की फील्ड के कॅरियर बनाने के बहुत से ऑप्शन हैं। इस क्षेत्र में आने वाले लोग फिल्म समीक्षक (film critic) के रूप में भी करियर बना सकते हैं। राइटिंग फील्ड में कॅरियर बनाना बेहद आसान भी हो इससे पहचान भी मिलती है और वेतन भी काफी अच्छा मिलता है। आइए जानते हैं कैसे बनाए किस फील्ड में अपना करियर कौन-कौन से कर सकते हैं कोर्स।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 8:24 AM IST
17
इस फील्ड में बनाएं करियर: डिजिटल मीडिया के दौर में बढ़ी इसकी डिमांड, मोटी सैलरी के साथ मिलती है पहचान

कहां-कहां बना सकते हैं करियर
वेब कंटेंट राइटर- डिजिटल मीडिया के आने से इससे वेब कंटेंट राइटर के रूप में एक बेहतरीन करियर उपलब्ध है। आज के समय में अच्छे वेब कंटेंट राइटर की मार्केट में डिमांड है, हालांकि प्रिंट की तुलना में इलेक्ट्रानिक माध्यम में लिखना थोड़ा टफ माना जाता है। एक वेब कंटेंट राइटर के रूप में टारगेट ऑडियंस के इट्रेस्ट के हिसाब से लिखना होता है।

27

होस्ट राइटर: लोगों को ऑटो बायोग्राफी लिखने का शौक होता है। कई सेलेब्रिटी अपनी लाइफ पर ऑटो बायोग्राफी लिखना पसंद करते है। इन  लोगों की ऑटोबायोग्राफी के पीछे होस्ट राइटर का ही हाथ होता है। क्योंकि सेलेब्रिटी के पास इतना समय नहीं होता है कि वे बैठकर लिख सके, ऐसे में ये लोग होस्ट राइटर को हायर करते हैं।

37

रिज्यूम राइटर: किसी भी जॉब को पाने में रिज्यूम का आकर्षक होने के साथ ही उसके कंटेंट में भी दम होना चाहिए। एक अच्छा रिज्यूम आपको जॉब दिलाने में काफी मदद करता है। रिज्यूम के इतने महत्व को देखते हुए बाजार में रिज्यूम राइटर की मांग काफी बढ़ गई है।

47

फ्रीलांस राइटर: कोई व्यक्ति अपनी नौकरी व बिजनेस के साथ राइटिंग करता हैं और वो भी केवल शौकिया तौर पर तो उन्हे फ्रीलांस राइटर कहा जाता है। यह कॅरियर हमेशा से ही डिमांडिंग और सुकुन भरा रहा है। यदि कोई राइटर अच्छी स्टोरी, उपन्यास, कविताएं, गीत, गजल, मैमोरी और ऑटोबायोग्राफी लिखना जानता है तो वह इसे कर सकता है।

57

कौन-कौन से कर सकते हैं कोर्स
राइटिंग की फील्ड में आने के लिए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की डिग्री और डिप्लोमा के कोर्स किए जा सकते है, ये कोर्स 12वीं के बाद भी कर सकते हैं। इसके अलावा इंग्लिश लिटरेचर करके भी राइटिंग में आ सकते हैं। सर्टिफिकेट इन क्रिएटिव राइटिंग, डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग, डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग (डिस्टेंस लर्निंग) और संबध्द लैंग्वेज में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं।

67

डिजिटल मीडिया के बाद बढ़ा स्कोप
डिजिटल मीडिया के आने के बाद इस दिशा में करियर की बेहतर संभावनाएं बन  रही हैं। अभी कंटेंट राइटिंग में बड़ा स्कोप है। वर्तमान में टेक्नीकल फील्ड में लेखन में कॅरियर बनाया जा सकता है। सरल तरीके से मशीनों के बारे में समझाने लेखन में बेहतर पकड़ रखने वालों की जरूरत है। कई बड़ी कंपनियों में जॉब है।

77

कौन सी यूनिर्सिटी से कर सकते हैं कोर्स 
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी,नई दिल्ली जैसी यूनिवर्सिटी से आप लेखन से जुड़ी डिग्रियां ले सकते हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos