2. पिछले साल के एग्जाम पेपर देखें
किसी भी एग्जाम में सफलता की पहली सीढ़ी है पिछले साल के एग्जाम पेपर देखना, उन्हें समझना। इससे आपको पेपर में आने वाले सवालों का एक आइडिया हो जाता है। UPSC तक के लेवल पर ये स्ट्रेटजी फॉलो की जाती है तो CBSE स्टूडेंट्स भी ये जरूर अपनाएं। पिछले साल के पेपर्स की रिसर्च के द्वारा आपको ये समझ आ जाएगा कि किस Subject के कौन सा चैप्टर एग्जाम में सबसे ज़्यादा important है। तैयारी के दौरान ज़्यादा Weightage वाले चैप्टर्स को पहले तैयार करें।
पिछले साल के पेपर देख कर कुछ यह जानने की कोशिश करें
• किस चैप्टर से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे गए
• ऐसे कौन से कॉन्सेप्ट्स हैं जिनसे लगभग हर साल सवाल पूछे गए थे
• किस चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए
• किस चैप्टर से आसान सवाल आये और किस चैप्टर से थोड़े मुश्किल