करियर डेस्क. सीबीएसई बोर्ड एग्ज़ाम्स (CBSE Board Exams 2021) मई में आयोजित होंगे। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स इस समय परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। ज़्यादातर Students सोचते हैं कि कम समय में ज्यादा सिलेबस कैसे तैयार करें? ये परेशानी उन स्टूडेंट्स को सबसे ज़्यादा होती हैं जिन्होंने पूरे साल अच्छे से तैयारी नहीं की। परीक्षा से कुछ दिन पहले Hard Work के साथ-साथ थोड़ा Smart Work कर ले तो आप Board Exams में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। दो महीने में सभी विषयों को कवर करने के साथ आपको क्विक स्टडी प्लान फॉलो करने चाहिए। इसके लिए हम आपको कुछ जरूरी और जादुई टिप्स बता रहे हैं। आप कम समय में ज़्यादा से ज्यादा सिलेबस तैयार कर पाएंगे साथ ही हाई स्कोरिंग के लिए भी मेहनत हो जाएगी। इन 8 टिप्स से बोर्ड स्टूड़ेंट्स परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं-