करियर डेस्क: हमारे देश में आज भी सैकड़ों लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। इनके पास खाने को दो वक्त की रोटी तक नहीं होती है। ऐसे में कोई बिना पैसा लिए मुफ्त खाना दे तो ये कितनी बड़ी बात है। एक कहावत है कि भूखे को खाना खिलाना पुण्य काम है और ये पुण्य कमा रही हैं तमिलनाडु की महिला जो ढेला चलाकर अपना गुजारा करती हैं। ये महिला आज लोगों के लिए मिसाल बन गई है। भूखे लोगों को को पेट भरकर उन्होंने न सिर्फ लोगों की सराहना पाई बल्कि गरीबों की दुआएं भी। इनकी कहानी आपको भी जिंदगी में मजबूर लोगों की मदद करने की प्रेरणा से भर देगी-