चीन में कोरोना ने स्कूलों पर डाला बुरा असर, 10 फोटो में देखिए कैसे हो रही बच्चों की पढ़ाई

एजुकेशन डेस्क। चीन में कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। शंघाई में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और नर्सरी तथा चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चों को भी आने पर रोक लगा दी गई है। निकट भविष्य में स्कूल खोले जाने की संभावना नहीं दिख रही। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। तस्वीरों में देखिए वहां बच्चों की पढ़ाई किस तरह हो रही है। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 24, 2022 9:13 AM IST / Updated: Dec 24 2022, 03:29 PM IST
110
चीन में कोरोना ने स्कूलों पर डाला बुरा असर, 10 फोटो में देखिए कैसे हो रही बच्चों की पढ़ाई

चीन में कोरोनों के बढ़ते मामले, वहां से आ रही फोटो और वीडियो देखने के बाद इसने 2019 के अंत की कोरोना महामारी के वीभत्स दृश्य की याद दिला दी है। 

210

चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया जा चुका है। यहां नर्सरी और चाइल्ड केयर सेंटर भी बंद हो चुके हैं। 

310

शंघाई के एजुकेशन ब्यूरो के मुताबिक नर्सरी और चाइल्ड केयर सेंटर बंद हो चुके हैं और यहां भी ऑनलाइन एक्टिविटी शुरू कराई जा रही है। 

410

चीन की जीरो-कोविड स्ट्रेटजी को टारगेट करने वाले विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में कुछ प्रतिबंधों में ढील दी गई थी, मगर स्कूल खोले जाने का आदेश जारी नहीं हुआ। 

510

हालांकि, शंघाई में सरकार ने और शिक्षा मंत्रालय ने कोविड मामलों के बढ़ने और निकट भविष्य में स्कूल खोले जाने की संभावना नहीं देखे के जाने के बाद स्कूल प्रबंधनों से ऑनलाइन कक्षाएं लेने को कहा है। 

610

हालांकि, सख्त लॉकडाउन के बाद ढील देने से चीन में कोविड का खतरा और बढ़ गया और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते देखे गए हैं। इसके बाद बैन वापस लगा दिया गया है। 

710

चीन के कोविड परीक्षण और रिपोर्टिंग प्रणालियों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं और रिपोर्ट्स को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। यह सिर्फ सरकार और जरूरी अधिकारियों को शेयर हो रही है। 

810

ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि चीन में कोरोना का प्रसार इन दिनों किस स्तर पर हो रहा है और यह आंकड़ा कितना बढ़ गया है या फिर आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं या कम हो रहे। 

910

हालांकि, बीच में दावा यह भी किया गया कि 11 दिसंबर तक के आंकड़ों के साथ उसके पहले के आंकड़े और केस पीक पर पहुंच गए, जिसके बाद देशभर में नए संक्रमणों की कुल संख्या में गिरावट दिखाई दे रही है। .

 

1010

हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। मगर डाटा कलेक्शन में बदलाव से पहले कुल मामलों की संख्या बीते अप्रैल में पिछली कोविड लहर की तुलना में अधिक थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos