नवजात बच्चे के शरीर में कितना खून होता है? क्या आपके पास हैं IAS इंटरव्यू के ऐसे अटपटे सवालों के जवाब

करियर डेस्क. Tricky IAS Interview questions/ UPSC Questions/ Intresting Gk questions: दोस्तों, आज हम आईएएस इंटरव्यू (IAS interview) में पूछे जाने वाले  कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है। जिसे जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। तो लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्‍यू की तैयारी करते रहें। यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी काफी टफ होता है। इसमें उम्‍मीदवारों का आईक्‍यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए अपने जनरल नॉलेज को और शॉर्प करने के लिए आप भी इन सवालों के जवाबों को जरूर जान लें। हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल (IAS Interview Questions In Hindi) बता रहे हैं-

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2021 6:04 AM IST / Updated: Feb 05 2021, 11:50 AM IST

111
नवजात बच्चे के शरीर में कितना खून होता है? क्या आपके पास हैं IAS इंटरव्यू के ऐसे अटपटे सवालों के जवाब

सवाल. भारत के किस राज्य की लड़कियां सबसे लंबी होती हैं? 

 

इस पर एक कैंडिडेट ने जवाब दिया,  यूं पंजाब की लड़कियां ज्यादा लंबी मानी जाती हैं लेकिन एक रिसर्च में जम्मू-कश्मीर की लड़कियां सबसे ज्यादा लंबी पाई गईं। वहां महिलाएं 154 से.मी. से अधिक लंबी हो सकती हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हरियाणा और तीसरे नंबर पर पंजाब और राजस्थान की लड़कियां भी लंबी बताई गई हैं।
 

211

सवाल. Here और There में क्या फर्क होता है? 

 

जवाब-  दरअसल ऐसे सवाल दिमाग चेक करने पूछे जाते हैं इसका सही जवाब है- Here और There दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।
 

311

सवाल. भिखारी नहीं है लेकिन पैसे मांगता है, लड़की नहीं है लेकिन पर्स रखता है पुजारी नहीं है लेकिन घंटा बजाता है बताओ वो कौन है? 

 

जवाब: कंडक्टर, दरअसल ये सवाल एक पहेली है जिसे दिमाग की कसरत करवाने पूछा जाता है। ऐसे पहेली वाले सवाल तर्कशक्ति और सोचने की क्षमता को परखने पूछे जाते हैं इसलिए आपको कॉमन सेंस लगाकार जवाब देने होते हैं।
 

411

सवाल. एक मेज पर एक प्लेट में 2 केले रखे हैं तीन लोगों में बिना काटे-तोड़े बराबर कैसे बांटेंगे? 

 

जवाब. एक प्लेट और एक टेबल पर यानि तीन केले हुए तीनों को एक-एक बांट दिए जाएंगे। सवाल में ही जवाब छिपा है। 

511

सवाल. कहां लड़की को किडनैप करके शादी रचाते हैं? 

 

जवाब. इंडोनेशिया के सुंबा नाम के टापू पर ये विवादास्पद परंपरा अभी भी जारी है। इस टापू पर अगर किसी पुरुष को कोई महिला पसंद आ जाती है तो वह उस महिला का अपहरण कर शादी कर लेता है और इसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता है। यहां किडनैप मैरिज को सही माना जाता है क्योंकि ये यहां कि परंपरा से जुड़ा है। 

611

सवाल: एक नवजात शिशु के शरीर में खून की मात्रा कितनी होती है?

 

जवाब:  270 ML

711

सवाल. पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा होता है? 

 

जवाब: कटहल

811

IAS इंटरव्यू सवाल. कौन सी ऐसी खाने की चीज है जो हजारों साल तक खराब ही नहीं होती है? 

 

जवाब: शहद, मधुमक्खियां शहद देती हैं और ये कई सालों तक खराब नहीं होता इसे हजारों साल तक स्टोर करके रखा जा सकता है और खाया जा सकता है। इसमें कोई स्मैल नहीं आती। गांव में तो शहद जितना पुराना हो उतना ही शुद्ध और गुणकारी माना जाता है।
 

911

सवाल: रोबोटिक्स का फ्यूचर क्या है? क्या वो समय भी आएगा जब इंसानों की जगह रोबोट ले लेंगे?

 

कैंडिडेट का जवाब-  रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती हैं। हम लोग बुद्धिजीवी हैं इंसान ने रोबोट बनाए हैं। रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जरूर आ गया है लेकिन इसका बेसिक सा टेस्ट रहता है उसे पार करने पर बता दिया जाता है कि रोबोट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है। इंसानों के जैसा फीलिंग नहीं आ पाता इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है।

 

1011

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?

 

जवाब: तितली

1111

सवाल.भूख लगने पर कौन सा जानवर कंकड़-पत्थर भी खा सकता है?

 

जवाब: शुतुररमुर्ग

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos