सवाल. भिखारी नहीं है लेकिन पैसे मांगता है, लड़की नहीं है लेकिन पर्स रखता है पुजारी नहीं है लेकिन घंटा बजाता है बताओ वो कौन है?
जवाब: कंडक्टर, दरअसल ये सवाल एक पहेली है जिसे दिमाग की कसरत करवाने पूछा जाता है। ऐसे पहेली वाले सवाल तर्कशक्ति और सोचने की क्षमता को परखने पूछे जाते हैं इसलिए आपको कॉमन सेंस लगाकार जवाब देने होते हैं।