कहते हैं कि जो डॉग्स भौंकते बहुत हैं, वे काटते नहीं, लेकिन ये फरवरी में कम भौंकते हैं, इस सवाल का जवाब है?

कई सवाल ऐसे होते हैं, दिमाग का दही कर देते हैं, लेकिन ये आपकी बुद्धिमता की परीक्षा भी लेते हैं। इसलिए सवालों से घबराइए नहीं। उनका जवाब खोजने की कोशिश कीजिए। क्योंकि अगर आप बुद्धिमान हैं, तो इन्हीं सवालों में आपको जवाब भी मिल जाएगा। जैसे-क्या आप बगैर सोये 10 दिन गुजार सकते हैं? ये जो डॉग्स होते हैं, फरवरी में कम क्यों भौंकते हैं, आपकी आंख का वजन कितना है? ऐसे कुछ सवाल आपके लिए यहां प्रस्तुत किए जा रहे हैं। थोड़ा दिमाग पर जोर डालेंगे, तो हो सकता है कि आपको इनका जवाब मिल जाए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2021 10:18 AM IST / Updated: Jan 08 2021, 02:27 PM IST
110
कहते हैं कि जो डॉग्स भौंकते बहुत हैं, वे काटते नहीं, लेकिन ये फरवरी में कम भौंकते हैं, इस सवाल का जवाब है?

सवाल-कुत्ते फरवरी के बजाय जनवरी में अधिक क्यों भौंकते हैं?

जवाब: क्योंकि फरवरी में सबसे कम दिन होते हैं। लाजिमी है कि अन्य महीनों की तुलना में वे फरवरी में कम भौंकेंगे।

210

सवाल-तुम्हारे मामा की बहन की मां की बेटी की बेटी तुम्हारी क्या लगेगी?
जवाब: मामा के बहन की मां तुम्हारी नानी हुई। नानी की बेटी तुम्हारी मां या मौसी होगी।

310

सवाल-सोने की ऐसी कौन सी चीज है, जो ज्वैलर के यहां नहीं मिलती?

जवाब-चारपाई। अब तो समझ गए होंगे? चारपाई सोने के काम आती है, लेकिन ज्वैलर के यहां नहीं मिलती।

410

सवाल-आपकी आंख कितनी वजनी है?
जवाब: साइंस की रिसर्च में यह साबित हुआ है कि मनुष्य की एक आंख का वजन  8 ग्राम होता है।

510

सवाल-मान लो आपके पास एक बहुत बड़ा फ्रिज है, उसमें हाथी रख पाओगे?
जवाब: जब आप मानके चल रहे हैं, तो यह भी मान लीजिए कि हाथी फ्रिज में आ जाएगा।

610

सवाल-क्या कोई आदमी कानूनी तौर पर अपनी विधवा की बहन से शादी कर सकता है?

जवाब-बिलकुल नहीं, क्योंकि वो आदमी मर चुका है।

 

710

सवाल-क्या आप बिना नींद के 10 दिन रह सकते हैं?

जवाब-बिलकुल, क्योंकि आप दिन में नहीं,रात में सोएंगे।

 

810

सवाल-ऐसी कौन सी चीज है, जो आपके सोने पर गिरती है और जागने पर उठ जाती है?

जवाब: आपके आंखों की पलकें। 

910

सवाल-ऐसी कौन सी चीज है, जिसके पैर नहीं हैं, फिर भी चलती है?

जवाब: यह घड़ी है। यह हमेशा चलती है, बिना पैर के।

1010

सवाल-कौन सी चीज है, जो महिला पहनती भी है और खाती भी है?

जवाब-लौंग। इसे खाया भी जाता है और इसी नाम से बनी ज्वेलरी को पहना जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos