विदेश में है पढ़ाई करने का सपना तो अपनाएं ये तरीके, इन देशों में फ्री है हायर एजुकेशन

करियर डेस्क. 12वीं के बाद बहुत से छात्र हायर एजुकेशन के लिए विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं। लेकिन विदेशों में पढ़ाई करना काफी महंगा होता है। ऐसे में कई प्रतिभाशाली छात्रों का विदेश में पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कई देश ऐसे हैं जहां हायर एजुकेशन पूरी तरह से फ्री है इन देशों नें छात्रों को केवल रहने और खाने का खर्च खुद वहन करना पड़ता है। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उसके बाद भी आप इन तरीकों से विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 5:28 AM IST / Updated: Apr 12 2021, 12:14 PM IST
14
विदेश में है पढ़ाई करने का सपना तो अपनाएं ये तरीके, इन देशों में फ्री है हायर एजुकेशन

स्कॉलरशिप की मदद लें
कम बजट में विदेश जाकर पढ़ने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए सबसे जरूरी है कि वे स्कॉलरशिप लें। आप अपने बजट और स्कॉलरशिप रेशियों के अनुसार यूनिवर्सिटी चुन सकते हैं। कई यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप देती हैं, तो कई आपकी स्किल्स के लिए। कुछ यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप भी देती हैं। 

24

एजुकेशन लोन का लें सहारा
देश में भी उच्च शिक्षा के लिए छात्र एजुकेशन लोन लेते हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो एजुकेशन लोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। एजुकेशन लोन में ब्याज की दर भी कम होती है। 
 

34

पार्ट टाइम जॉब
अगर विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में आपको एडमिशन मिल जाता है तो वहां आपको कुछ घंटों तक पार्ट टाइम जॉब करने की अनुमति भी है। जैसे कि अमेरिका में स्टूडेंट्स को लगभग एक सप्ताह में 20 घंटे जॉब करने की अनुमति होती है। पार्ट टाइम जॉब करके आप आसानी से अपने आर्थिक संकट को कम कर सकते हैं। 

44

इन देशों में हायर एजुकेशन फ्री
दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां हायर एजुकेशन पूरी तरह से फ्री है। ऐसे में आप इन देशों की यूनिवर्सिटी से अपना हायर एजुकेशन पूरा कर सकते हैं। यहां पढ़ाई करने के लिए आपको केवल अपने रहन और खाने के लिए पैसों का इंतजाम करना होगा। ब्राजील, आइसलैंड, ग्रीस और फ्रांस जैसे देशों में इंटरनेशन छात्रों के लिए भी हायर एजुकेशन फ्री है ऐसे में आप विदेश में पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos