चौंक गए न ! यह बच्चों की पार्टी नहीं, नकल रोकने का अनोखा जुगाड़ है, Photos

Published : Oct 24, 2022, 05:41 PM IST

करियर डेस्क : अभी तक आपने नकल रोकने के कई तरीके देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जिस तरीके के बारें में बताने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपकी हंसी रुकने वाली नहीं है। फोटो को देखकर आपने अंदाजा तो लगा ही लिया होगा। दरअसल ये फोटोज फिलीपींस (Philippines) में एक कॉलेज की है। जहां परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने एंटी चीटिंग हैट लगाकर एग्जाम दिया। ताकि वे दूसरे के पेपर न देख पाएं। इससे वे चीटिंग से बच जाएंगे और नकल भी नहीं होगी। Photos में समझिए पूरा मामला..

PREV
15
चौंक गए न ! यह बच्चों की पार्टी नहीं, नकल रोकने का अनोखा जुगाड़ है, Photos

ये फोटोज लेगाजपी सिटी के बिकोल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की है। यहां के छात्रों को एग्जाम हॉल में हेडगियर पहनने को कहा गया था। इसके पीछे वजह बताई गई थी कि वे एक-दूसरे की कॉपी नहीं देख पाएंगे। यानी नकल नहीं कर पाएंगे।

25

17 और 18 अक्टूबर, 2022 को हुए एग्जाम के लिए स्कूल की तरफ से मिली हैट को स्टूडेंट्स ने खुद डिजाइन की और इसे बनाने बेहद ही अनोखा तरीका ढूंढा। बच्चों ने खाली अंडे के डिब्बे और कबाड़ की चीजों से हैट डिजाइन की।

35

कुछ छात्र-छात्राओं ने कार्डबोर्ड, पेपर और अन्य घरेलू सामान से एंटी-चीटिंग हैट बनाए। जिन छात्रों ने हैट नहीं लगाई, वे हेलमेट पहनकर पेपर देने पहुंचे तो कुछ ने बड़ी टोपी और कुछ ने कार्डबोर्ड मिनियन पहना।

45

एक छात्र ने तो अजीब तरीका निकालते हुए अपने चश्में में ही पेपर लगा लिया, जिससे उसका ध्यान न भटकने पाए। यानी कि वह चाहता था कि वह सिर्फ अपने लक्ष्य यानी पेपर पर ही ध्यान रहे और किसी की कॉपी न दिखे।
 

55

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तरीका थाईलैंड की एक यूनिवर्सिटी से लेकर किया गया। एग्जाम में यह आइडिया काफी काम भी आया है। इस बार एक भी छात्र चीटिंग करते पकड़ा नहीं गया। सभी ने ईमानदारी से अपनी कॉपी लिखी।

Recommended Stories