परीक्षा केंद्र केवल धार में
धार जिले के ग्राम बयडीपुरा के रहने वाले शोभाराम ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘मेरे बेटे आशीष की 10 वीं की पूरक परीक्षा का केन्द्र धार में था।’’
बस सेवा बंद
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बेटे को पूरक परीक्षा दिलाने के लिए साइकिल से बयडीपुरा से धार करीब 105 किलोमीटर दूर लाया। कोरोना वायरस महामारी के कारण बस बंद है, इसकी वजह से दिक्कत आई है. पैसे नहीं है तो क्या करे। कोई साधन नहीं है, हमारे पास साइकिल है तो साइकिल से लाए, कोई मदद नहीं करता है।’’