दर्दनाक कहानी: बच्चे की परीक्षा दिलवाने सारी रात साइकिल चलाता रहा पिता, 105 KM. तय कर सुबह पहुंचे स्कूल

करियर डेस्क. father cycles 105 km for son's exam: लॉकडाउन में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। वहीं पब्लिक बस यातायात की सुविधाएं भी बंद हैं। कुछ जगह पर सुविधाएं खोली भी गई हैं तो लोग कोरोना के कारण इनके इस्तेमाल से डर रहे हैं। इस बीच लोगों के कई सौ किमी. साइकिल चलाकर घर लौटने की खबरें रही हैं। अब एक पिता अपने बेटे की परीक्षा दिलवाने सौ किमी. साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचा।   मध्य प्रदेश के धार जिले के गांव बयडीपुरा के 38 वर्षीय गरीब-अनपढ़ शोभाराम अपने बेटे को 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा दिलाने के लिए 105 किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्र तक साइकिल पर बैठाकर ले गए। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 6:57 AM IST / Updated: Aug 21 2020, 12:44 PM IST

19
दर्दनाक कहानी: बच्चे की परीक्षा दिलवाने सारी रात साइकिल चलाता रहा पिता, 105 KM. तय कर सुबह पहुंचे स्कूल

शोभाराम नाम के इस व्यक्ति ने अपने बेटे की परीक्षा तिथि से एक दिन पहले सोमवार को करीब तीन-चार दिन के खाने-पीने की सामग्री के साथ सफर शुरू किया। रात में बीच में एक जगह पर कुछ समय के लिए विश्राम किया। सही वक्त पर मंगलवार सुबह धार शहर में स्थित भोज कन्या विद्यालय में बने परीक्षा केन्द्र पर अपने बेटे को परीक्षा देने के लिए पहुंचा दिया।

29

साइकिल के अलावा कोई साधन नहीं

 

मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले कई महीनों से बस सेवा बंद हैं। इस व्यक्ति के पास अपने बच्चे को परीक्षा केन्द्र ले जाने के लिए साइकिल के अलावा कोई अन्य साधन नहीं था और पैसे की तंगी के कारण न ही वह टैक्सी या अन्य कोई साधन अपने बेटे को मुहैया करवा सकता था।

39

'रुक जाना नहीं योजना'

 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी के लिये 'रुक जाना नहीं योजना' लागू की गई है। इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया गया है और पूरक परीक्षा का केन्द्र पूरे जिले में केवल धार ही बनाया गया है।

49

परीक्षा केंद्र केवल धार में

 

धार जिले के ग्राम बयडीपुरा के रहने वाले शोभाराम ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘मेरे बेटे आशीष की 10 वीं की पूरक परीक्षा का केन्द्र धार में था।’’

 

बस सेवा बंद

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बेटे को पूरक परीक्षा दिलाने के लिए साइकिल से बयडीपुरा से धार करीब 105 किलोमीटर दूर लाया। कोरोना वायरस महामारी के कारण बस बंद है, इसकी वजह से दिक्कत आई है. पैसे नहीं है तो क्या करे। कोई साधन नहीं है, हमारे पास साइकिल है तो साइकिल से लाए, कोई मदद नहीं करता है।’’

59

बेटे का साल बर्बाद न हो

 

शोभाराम ने बताया, ‘‘मेरे बेटे का एक साल बर्बाद न हो जाए, इसलिए उसे साइकिल से परीक्षा दिलाने लाया. उसकी जिंदगी बनाने के लिए लाया ताकि थोडा पढ़-लिख जाए।’’ उन्होंने कहा कि सोमवार को अपने गांव से सफर शुरू किया और रात्रि में कुछ घंटे हमने मनावर में विश्राम किया। अगले दिन सुबह धार पहुंच गए, जहां आशीष ने भोज कन्या विद्यालय में परीक्षा दी।

69

हॉस्टल में ठहरने का बंदोबस्त, मिली मदद

 

आशीष ने कहा, ‘‘बयडीपुरा में रहता हूं, 10 वीं कक्षा में पढ़ता हूं। पूरक परीक्षा देने पापा के साथ साइकिल पर बैठकर आया और साथ में तीन-चार दिन के लिए खाने का सामान भी लाए।’’ 

 

इसी बीच, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि उनकी परेशानी को संज्ञान में लेते हुए धार जिला प्रशासन ने शोभाराम एवं उसके बेटे आशीष के लिए 24 अगस्त तक धार में एक आदिवासी हॉस्टल में ठहरने एवं भोजन का बंदोबस्त कर दिया है।
 

79

गांव वापस जाने के इंतजाम में मिलेगी मदद

 

बृजेश कुमार पांडे ने कहा, ‘‘हमारा विभाग उनको गांव वापस भेजने के लिए वाहन का भी बंदोबस्त करेगा। वे अब साइकिल से वापस अपने गांव नहीं जाएंगे।’’

 

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘शोभाराम जी ने अपने बेटे आशीष को बस बंद होने के कारण 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा दिलाने के लिये धार के परीक्षा केंद्र तक की 105 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की। उनके हौसले व जज़्बे को सलाम।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘उनके बेटे आशीष के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।’’

89

निशुल्क बस सुविधा के इंतजाम की मांग

 

कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं मध्य प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना से सबक लेते हुए प्रदेश में ‘रुक जाना नहीं योजना’ के तहत जिन बच्चों को आगामी समय में परीक्षाओं में भाग लेना है, उनके लिये तत्काल निशुल्क बस सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी अन्य परीक्षार्थी व उनके परिजनों को ऐसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।’’

99

जब पिता को साइकिल पर बैठा ज्योति पहुंची थी बिहार

 

लॉकडाउन में बिहार की ज्योती पासवान की कहानी छाई रही थी जो अपने पिता को बैठाकर करीब 12 सौ किमी. साइकिल चलाकर घर पहुंची थी। ज्योति के इस कार्य की खबर सामने आई तो देश विदेश से ज्योति को सराहना मिली थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी ज्योति के लिए ट्वीट किया था। इससे पहले कई भारतीय नेताओं ने उसकी तारीफ की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos