ग्वालियर. मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव से एक गरीब लड़के ने अधिकारी बन इतिहास रच दिया। इनका नाम है श्यामवीर सिंह नरवरिया जो साल 2018 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 284 रैंक लाकर काफी चर्चा में रहे। श्मयामवीर ऐसे क्षेत्र से आते हैं जो काफी पिछड़ा है। उन्होंने काफी कम उम्र में ही ठान ली कि, वो आईएएस बनेंगे। नौकरी छोड़ वो खाली बैठ गए और बिना कोचिंग लिए सेल्फ स्टडी से उन्होंने इस लक्ष्य को पाया। IAS सक्सेज स्टोरी में आज हम श्यामवीर के संघर्ष की कहानी बता रहे हैं.....