करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi: दोस्तों आपने हमेशा सुना होगा यूपीएससी UPSC की सिविल सेवा परीक्षा कितनी मुश्किल है। इस परीक्षा को हर साल लाखों कैंडिडेट्स देते हैं लेकिन सफलता चुनिंदा लोगों को ही हासिल होती है। इस परीक्षा को पास करने वाले योद्धा और बेहद बुद्धिमानी माने जाते हैं। सिविल अफसर का रूतबा हमारे समाज किसी फिल्मी सेलिब्रिटी से भी कहीं ज्यादा है। इस साल सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC CSE mains Exam 2020) जनवरी में होनी है। मुख्य परीक्षा के बाद सफल हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा। इसे UPSC पर्सनैलिटी टेस्ट कहते हैं। ये कोई लिखित परीक्षा नहीं होती बल्कि ऐसा इंटरव्यू होता है जहां कैंडिडेट के अफसर बनने की कूवत परखी जाती है। वो कैसी सोच, नजरिया और कितना ज्ञान रखता है। तो हम आज आपको IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं-