परेड में शामिल होने पर भावना ने कहा कि वे राफेल और सुखोई के साथ अन्य लड़ाकू विमान उड़ाना भी पसंद करेंगी। भारतीय वायुसेना इस दौरान एलसीए तेजस, लाइट कॉमबैट हेलिकॉप्टर, रोहिणी राडार, आकाश मिसाइल और सुखोई 30 एमकेआई का प्रदर्शन करेगी। भावना गणतंत्र दिवस पर इस अवसर के मिलने से बहुत खुश हैं।