अपने जिगरी यार के लिए कुर्बान हो गया था वो दोस्त; फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की असली कहानी, समझो दोस्त की कीमत

करियर डेस्क. Friendship day history: भारत में इस साल 2 अगस्त को मित्रता दिवस (फेंड्रशिप डे) मनाया जा रहा है। भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फेंड्रशिप डे मनाया जाता है। आपको बता दें 30 जुलाई, गुरुवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया गया था। यह खास दिन दोस्तों को समर्पित होता है। फेंड्रशिप डे के दिन दोस्त एक दूसरे को गिफ्टस, कार्डस और बैंड देते हैं। जीवन में दोस्त बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हम अपनी बातों को दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। एक सच्चा दोस्त जीवन की हर परिस्थिति में साथ निभाता है। 

आइए जानते हैं फ्रेंडशिप डे का इतिहास और महत्व...

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2020 4:17 AM IST / Updated: Aug 02 2020, 09:59 AM IST
16
अपने जिगरी यार के लिए कुर्बान हो गया था वो दोस्त; फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की असली कहानी, समझो दोस्त की कीमत

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था और जिसकी याद और गम में एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली। उस शख्स ने खुद को अपने दोस्त पर कुर्बान कर दिया था। दोस्ती की मिसाल पेश की थी जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई। 

26

इसके बाद उस आदमी के दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी। तब से अमेरिकी सरकार ने उस दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाना शुरू किया।
 

36

उसी दिन से सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। तब से इस दिन को हम दोस्तों के लिए मनाते आ रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि रविवार को लगभग सबकी छुट्टी होती है, जिस वजह से भारत में रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

46

फ्रेंडशिप डे पर फेमस एक दूसरी कहानी की बात करें तो, कहा जाता है कि,  एक व्यापारी ने 1930 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। इस व्यापारी का नाम जोएस हाल था। जोएस हाल ने फ्रेंडशिप डे की शुरुआत करते हुए उस दिन दोस्तों को कार्ड्स और गिफ्ट दिए थे।

56

फ्रेंडशिप डे का बहुत अधिक महत्व होता है। दोस्त जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। इस दिन हम अपने दोस्तों को हर स्थिति में साथ निभाने के लिए धन्यवाद कह सकते हैं। यह दिन याद दिलाता है कि जीवन में दोस्तों का बहुत अधिक महत्व होता है।

66

 फ्रेंडशिप डे की और जरूरी डेट्स

 

राष्ट्रीय मित्रता दिवस- नेशनल फ्रेंडशिप डे : अगस्त का पहला रविवार
महिला मित्रता दिवस- वूमन फ्रेंडशिप डे : अगस्त का तीसरा रविवार
अंतरराष्ट्रीय मित्रता माह- इंटरनेशनल फ्रेंडशिप मंथ : फरवरी
ओल्ड फ्रेंड्स, न्यू फ्रेंड्स वीक : मई का तीसरा सप्ताह

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos