VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में किया गया। इस इवेंट में नेहा धूपिया, नेहा धूपिया, चित्रांगदा सिंह, पुलकित सम्राट और प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक शामिल थे। वहीं बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने इस इवेंट को होस्ट किया।
(पापा के हाथों ताज पहनतीं मान्या, फोटो सोर्स ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे)