करियर डेस्क. Jharkhand Girl Pani Kumari: जिन लोगों के इरादें मजबूत और जनसेवक वाले हों वो मुश्किल हालातों में भी नहीं घबराते हैं। ऐसे ही सड़क किनारे चने बेचने वाली एक बच्ची के स्कूल में मार्क्स और भविष्य की योजनाएं सुन बड़े-बड़े लोग दंग रह गए। ये बच्ची सोशल मीडिया पर स्टार बन गई। लोगों ने संघर्ष के दिनों में बच्ची की हिम्मत देख जमकर पीठ थपथपाई। इतना ही नहीं बच्ची की नेकदिली देख देश के एक बड़े बिजनेसमैन ने उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा कर दी। ये बच्ची है झारखंड के सिमडेगा की पालनी कुमारी। पालनी 7वीं कक्षा में पढ़ती है और सड़क किनारे चने बेचकर अपना गुजारा कर रही है। लेकिन पालनी के इरादें बड़े होकर गरीबों की सेवा करने के हैं। आइए जानते हैं इस नन्ही मदर टेरेसा के बारे में-