एबीपी न्यूज के ज्ञानेंद्र तिवारी ने पालनी के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा ये पालनी कुमारी कक्षा 7वीं में पढ़ती हैं, वो जब डेढ़ साल की थीं तो पापा का निधन हो गया। पालनी को नर्स बनना है क्योंकि उसे लगता है नर्स ही लोगों की सेवा करती हैं। पढ़ाई कर सके इसलिए सड़क किनारे चना बेचती है और मम्मी बस में। 6th में 75% से पास हुईं है।
जगह-झारखंड , सिमडेगा
मदद कीजिए