सोने की कीमत कहां से घटती-बढ़ती हैं? जब IAS इंटरव्यू में पूछ लिया गया ऐसा कठिन सवाल

करियर डेस्क. दोस्तों, फरवरी में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। इस परीक्षा के लिए देश भर से लाखों छात्र अप्लाई करते हैं। UPSC परीक्षा को पास करके कैंडिडेट्स IAS, IPS और राजस्व विभाग में अधिकारी बनते हैं। परीक्षा के तीन स्टेज होते हैं प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। सबसे आखिरी स्टेज ही सबसे मुश्किल भी कहा जाता है क्योंकि यहां कैंडिडेट्स की समझदारी और कॉमन सेन्स की परख की जाती है। अधिकारी कई मु्श्किल सवाल पूछते हैं जो किसी को भी सोच में डाल दें। इसलिए हम आपको UPSC इंटरव्यू के खतरनाक सवाल बता रहे हैं जिनके जवाब और भी मजेदार हैं- 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 6:47 AM IST / Updated: Feb 13 2021, 12:56 PM IST

110
सोने की कीमत कहां से घटती-बढ़ती हैं? जब IAS इंटरव्यू में पूछ लिया गया ऐसा कठिन सवाल

सवाल. हर एंड्रोइड फोन में यूट्यूब क्यों पाया जाता है।

 

जवाब. एंड्राइड फोन में गूगल की सर्विसेज दी जाती हैं और यूट्यूब भी गूगल का ही एक एप्लिकेशन है। 

210

सवाल. 1 से 100 तक की गिनती में स्पेलिंग में A अक्षर कितनी बार आता है?

 

जवाब. एक बार भी नहीं।

310

सवाल. 404 एरर में नंबर संख्या 404 ही क्यों है? 

 

जवाब.  क्योंकि वेब पेज न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है। 

410

जवाब. बहन

510

सवाल. इंद्रधनुष के रंगो का क्रम बताइए?

 

जवाब. ROYGBIV यानि Red, Orange, Yellow, Green, Blue, Indigo, Violet.

610

सवाल विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?

 

जवाब. . 11 जुलाई

710

सवाल. जनगण मन का मूल रूप किस भाषा में लिखा गया है? 

 

जवाब. इसे साल 1905 में बंगाली में लिखा गया था।  27 दिसंबर 1911 को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कोलकाता (तब कलकत्ता) सभा में गाया गया था, उस समय बंगाल के बाहर के लोग इसे नहीं जानते थे। संविधान सभा ने जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया।

810

सवाल. कोलकाता के पुलिस अफसर सफेद वर्दी क्यों पहनते हैं?

 

जवाब: समंदर के करीब होने के कारण यहां काफी गर्मी और नमी रहती है इसलिए अंग्रेजों ने यहां की पुलिस के लिए सफेद रंग चुना। ताकि उनके यूनिफॉर्म सूरज की रोशन रिफलेक्ट हो जाएं और कम गर्मी लगे। 

910

सवाल. शराब की एक्पायरी डेट कैसे तय की जाती है?

 

जवाब:  डॉ एस पी बयोत्रा ने बताया कि बियर और शराब की एक्सपायरी डेट उसके अंदर मौजूद एल्कोहल के हिसाब से तय की जाती है। इसे ऐसे समझिए, अगर बियर में एल्कोहल की मात्रा 5 प्रतिशत होती है तो इसकी एक्सपायरी डेट 6 महीन की रखी जाती है।

1010

सवाल. सोने की कीमत कहां ये घटती-बढ़ती हैं? 
 

जवाब: सोने की कीमतों को लंदन से रेगुलेट किया जाता है। करेंसी के मूल्य में होने वाले बदलाव से भी सोना महंगा या सस्ता होता है। उदाहरण के लिए यदि डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होता है तो सोने की कीमत घट सकती है। इसके विपरीत डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने पर सोना महंगा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि भारत अपनी खपत का ज्यादातर हिस्सा आयात करता है। इसकी कीमत सरकार डॉलर में चुकाती है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos