घर बैठे YOUTUBE से पैसा कमाकर आप भी बन सकते हैं लखपति, छोटी-मोटी वीडियो पर होगी नोटों की बरसात

करियर डेस्क.  How to make money from youtube: दोस्तों बिना कोई पैसे खर्च की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए youtube का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां बहुत से लोग आज लखपति बने हुए हैं। कैरी मिनाती, भुवन बाम, प्राजिक्ता कोली, अमित भड़ाना जैसे नाम आपकी जुबान पर होंगे ही। ये लोग फिल्मी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं साथ ही घर बैठे इनकी कमाई भी लाखों में है। इसलिए क्योंकि ना तो यूट्यूब के लिए आपका कोई पैसा नहीं लगता है और ना ही कोई दूसरी तरह की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने काफी आसान होता है वो कैसे ये हम आपको बताएंगे। दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के अलावा भी बहुत से रास्ते होते हैं जो आपको पे करेंगे। इसलिए हम बात करेंगे कि आपको यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर वीडियो कैसे अपलोड करना है इन सभी चीजों के बारे में डिटेल में जानेंगे- 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2020 6:45 AM IST / Updated: Aug 09 2020, 12:47 PM IST
18
घर बैठे YOUTUBE से पैसा कमाकर आप भी बन सकते हैं लखपति, छोटी-मोटी वीडियो पर होगी नोटों की बरसात

आज तक हम इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए कुछ इन तरीकों के बारे में सुनते आ रहे हैं जैसे ब्लॉग्स एफिलिएट मार्केटिंग डाटा एंट्री प्लान आदि। हमसे भी यह सवाल कई बार पूछा जाता है कि कैसे हैं हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ? तो हम बताते हैं वो बेस्ट ऑप्शन जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। 

28

इंडिया में Jio के आने के बाद इंटरनेट सस्ता और फास्ट हुआ है तब से भारत में youtube एक पैसे कमाने का ज़रिया बन गया है। इसे आप Online Business भी कह सकते हैं। आज हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है। जिसे youtube video creator पैसे कमाते हैं। जिन्हें youtubers भी कहा जाता है।

38

Youtube क्या है ?

 

Youtube एक वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म है जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति वीडियो अपलोड कर सकता है। यह बिल्कुल फ्री यानि मुफ्त का प्लैटफॉर्म है जिसके लिये आपको किसी तरह का कोई पैसे नही देना पड़ता है। Youtube जोकि गूगल की सर्विस है और google की अन्य सर्विस की तरह ही youtube app आपको हर मोबाइल स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है। इसलिए यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है किसी और internet plateform की तुलना में।

48

Youtube चैनल कैसे बनाये? (How to Create a youtube channel) 

 

♦ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको यूट्यूब पर account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है। सबसे आपको Gmail अकाउंट की जरूर होगी। जिसकी मदद से आपका यूट्यूब चैनल बन जायेगा।

♦ अपने यूट्यूब चैनल का नाम ऐसा रखे जो unique मतलब कुछ अलग औऱ हटके हो। छोटा और याद करने में आसान हो।

♦ अपने चैनल को प्रोफेशनल बनाने के लिए channel art और Logo डिजाइन करें।

♦ अपने यूट्यूब channel के लिए एक video intro लिखें, यानि कि चैनल किस बारे में ये जरूर बताएं। जैसे अगर आप फिटनेस, या कूकिंग रेसिपी का चैनल बना रहे हैं तो आपको उसका जानकारी देनी होगी। 
 
♦ अपने channel पर अपनी खुद की बनाई गई वीडियो अपलोड करें। जो सिर्फ आपकी कॉपिराइट हो। इसका मतलब है किसी दूसरे का कंटेट, Audio, वीडियो या फाइल चुराकर वीडियो न डालें अपना खुद का कंटेट बनाएं। 

♦ Video upload करने के बाद उसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इ्ंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलिग्राम आदि पर शेयर करें जिसे आपको ज्यादा व्यूज मिले।

♦ अपनी वीडियो में लोगो को चैनल को subscribed करने के लिए बोलें। इससे आपको आगे पैसा कमाने में आसानी होगी। 

जब आपके चैनल की वीडियो लोगो को पसंद आने लगेगी तो आपकी वीडियो पर व्यूज और subscriber भी बढ़ने लगेंगे तब आप अपने चैनल से पैसे कमा शुरू कर सकते हैं। youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।

58

पैसा कमाने के 3 तरीके

 

1.Google adsense

 

यूट्यूब से पैसा कमाने का पहला तरीका यही है Google adsense, हर बड़े से बड़ा यूट्यूबर Google adsense के इस्तेमाल से ही यूट्यूब से पैसा कमाता है। अगर आप भी youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको youtube channel को Google से monetization करना पड़ेगा।

♦ सबसे पहले आपको यूट्यूब channel की setting में जाकर अपने यूट्यूब channel को monetization enable करना है।

♦ इसके बाद आपको gmail का इस्तेमाल करके google adsense में account बनाना है।

♦ जब आपका channel का monetization ON हो जायेगा तब आपकी video पर विज्ञापन आते हैं जिसे आपको पैसे मिलते है।

♦ आपकी video को जितने ज्यादा लोगो देखेंगे आपकी earning उतनी ही ज्यादा होगी।

♦ आपकी youtube video से कमाये गये पैसे आपके google adsense account में आते हैं जिसे आप अपने bank account में transfer कर सकते हैं।

68

Affiliate Marketing से कमाएं पैसा

 

Affiliate Marketing की मदद से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी अॉनलाइन समान बेचने वाली कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक अपने यूट्यूब description box में देना है और जब उस पर क्लिक करके कोई उसे खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है।

♦ सबसे पहले आपको Affiliate Program को ज्वाइन करना है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank etc. अब आपको जिस प्रोडक्ट को बेचने है उसका Affiliate link बनायें।

♦ अब आप उस समान को अपनी वीडियो में प्रमोट करे। और उस प्रोडक्ट का लिंक description box में दे जिसे अगर कोई उसे खरीदे तो आपको कमिशन के पैसे मिले।

♦ हर बड़े यूट्यूबर के description box में आपको Affiliate link देखने को मिल जायँगे।

78

Sponsorship के जरिए मिलता है पैसा

 

जब आपका Youtube channel popular हो जाता है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है। जिसके लिए आपको एक अच्छी रकम दी जाती है। आपका यूट्यूब channel जितना popular होगा उतनी ही ज्यादा आपको Sponsorship और पैसा दिया जायेगा।

यह एक बहुत अच्छा तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का इसके लिए आपको अपने youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा subscriber base बना है। क्योंकि 5000 subscriber होने के बाद ही आप Sponsorship के लिए apply कर सकते हैं।

हमने आपको वो सभी तरीके बातये है जो हर youtuber इस्तेमाल करता है और पैसे कमाता है। लेकिन google adsense इन सब मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह main source है youtube से पैसे कमाने का इसलिए आपको यूट्यूब channel को google से monetization enable करने के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए

88

हर नये Youtuber के लिए जरूरी नियम

 

यूट्यूब पर रूल्स और पॉलिसी भी हैं अगर आपने कोई रूल तोड़ा किसी का वीडियो इस्तेमाल किया तो यूट्यूब आपको ब्लॉक कर देगा। पहले ये चेतावनी देगा फिर तीन स्ट्राइक के बाद चैनल बंद।

इसके बाद यूट्यूब की तरफ़ से एक update आया जिसमे कहा गया कि जब आपके यूट्यूब चैनल पर 10,000 views हो जायेगे तभी आप youtube channel से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। internet के सस्ता और fast होने से 10,000 views पाना बहुत आसान था।

अब कुछ समय पहले ही यूट्यूब की तरफ़ से एक नया update आया जिसमे कहा गया था कि यूट्यूब channel से पैसा कमाने के लिए आपको पहले अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 watch time पूरा करना पड़ेगा 1 साल के अंदर-अंदर उसके बाद ही आपका youtube channel का monetization enable किया जायेगा और आप पैसे कमाना शुरू कर सकेंगे।

तो दोस्तो हमे आपको इस पोस्ट में youtube से पैसे कैसे कमाये इस बारे में सारी जानकारी दी है। उम्मीद है दोस्तो यह खबर आपके लिए मददगार और उपयोगी रहा होगा। आप भी सही नियमों को फॉलो कर और अपने टैंलेट को दुनिया के सामने रखकर पैसा कमा सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos