Youtube चैनल कैसे बनाये? (How to Create a youtube channel)
♦ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको यूट्यूब पर account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है। सबसे आपको Gmail अकाउंट की जरूर होगी। जिसकी मदद से आपका यूट्यूब चैनल बन जायेगा।
♦ अपने यूट्यूब चैनल का नाम ऐसा रखे जो unique मतलब कुछ अलग औऱ हटके हो। छोटा और याद करने में आसान हो।
♦ अपने चैनल को प्रोफेशनल बनाने के लिए channel art और Logo डिजाइन करें।
♦ अपने यूट्यूब channel के लिए एक video intro लिखें, यानि कि चैनल किस बारे में ये जरूर बताएं। जैसे अगर आप फिटनेस, या कूकिंग रेसिपी का चैनल बना रहे हैं तो आपको उसका जानकारी देनी होगी।
♦ अपने channel पर अपनी खुद की बनाई गई वीडियो अपलोड करें। जो सिर्फ आपकी कॉपिराइट हो। इसका मतलब है किसी दूसरे का कंटेट, Audio, वीडियो या फाइल चुराकर वीडियो न डालें अपना खुद का कंटेट बनाएं।
♦ Video upload करने के बाद उसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इ्ंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलिग्राम आदि पर शेयर करें जिसे आपको ज्यादा व्यूज मिले।
♦ अपनी वीडियो में लोगो को चैनल को subscribed करने के लिए बोलें। इससे आपको आगे पैसा कमाने में आसानी होगी।
जब आपके चैनल की वीडियो लोगो को पसंद आने लगेगी तो आपकी वीडियो पर व्यूज और subscriber भी बढ़ने लगेंगे तब आप अपने चैनल से पैसे कमा शुरू कर सकते हैं। youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।