IAS इंटरव्यू में पूछा- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छिपाता है? अच्छे अच्छे उस्ताद भी हो गए फेल

नई दिल्ली.  पूरे देश में भले लॉकडाउन लगा हुआ है इससे लाखों स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स का भविष्य दांव पर लगा है। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। ऐसे में उनकी परीक्षाएं और इंटरव्यू रद्द हो गए थे। पर हम आपको करियर टिप्स में यही कहना चाहेंगे कि अपनी तैयारी पर लॉकडाउन न लगाएं। लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्‍यू की तैयारी करते रहें। यूपीएससी की परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी काफी टफ होता है। इसमें उम्‍मीदवारों का आईक्‍यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं तो कई बार धैर्य परखने के लिए बड़े उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं, जिनको सुनकर कई बार अच्‍छे-अच्‍छे  मेधावियों की भी बोलती बंद हो जाती है। 

 

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ट्रिकी और जनरल नॉलेज वाले सवाल और उनके जवाब- 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 12:32 PM / Updated: May 16 2020, 08:05 PM IST
112
IAS इंटरव्यू में पूछा- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छिपाता है? अच्छे अच्छे उस्ताद भी हो गए फेल

जवाब: प्लैटिपस (platypus)

212

उत्तर: टिटोनी पक्षी

312

जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

412

जवाब: भारत

512

जवाब: धूप

612

जवाब: प्यास 

712

जवाब: टाइपराइटर 

812

जवाब: चींटी

912

जवाब: पर्स

1012

जवाब: रमेश पंडित का नाम है।

1112

जवाब:  पसीना 

1212

जवाब:  आंख 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos