नई दिल्ली. अगर आप रास्ते से जा रहे हैं और आप को पैसों से भरा कोई बैग मिल जाता है, तो क्या उस बैग को उठाना अपराध है? आपको शायह ही इस सवाल का जवाब पता हो। ऐसा ही एक और सवाल पूछते हैं। कई बार सुना होगा कि पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज नहीं की जा रही है? क्या पुलिस को अधिकार है कि वह चाहे तो FIR दर्ज करे तो चाहे तो न करे? ये ऐसे सवाल हैं जो कभी न कभी हमारे सामने आते हैं। इतना ही नहीं, दैनिक जीवन में हमारे पास कई ऐसे अधिकार हैं जिनके बारे में पता न होने की वजह से हम बेबस नजर आते हैं। इन्हीं दैनिक जीवन से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए एशियानेट न्यूज हिंदी 'काम की बात' नाम से सीरीज शुरू कर रहा है, जिसमें दैनिक जीवन में सबसे ज्यादा काम आने वाले अधिकारों के बारे में बात करेंगे। रास्ते में मिला पैसा उठाना अपराध है...?