जवाब: फोन के इविष्कारक ग्राम बेल की पत्नी का नाम माग्रेर्ट हैलो था और वह प्यार से उन्हें हैलो बुलाते थे। टेलिफोन बनाने के बाद उन्होंने सबसे पहले पत्नी को फोन किया और हैलो बोला तभी से ये शब्द ट्रेंड में रहा, इंग्लिश में हैलो का मतलब सुनो, या हालचाल लेना होता है। ये अभिवादन के तौर पर भी इस्तेमाल होता है।