करियर डेसक. IAS Interview Questions For UPSC Aspirants: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam 2020) लॉकडाउन के कारण लाखओं कैंडिडेट्स के एग्जाम, रिजल्ट और इंटरव्यू टल गए। कोरोना वायरस बीमारी के कारण अगस्त महीने के बाद यूपीएससी एग्जाम संभव हो सकते हैं। इस बीच यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidtates) के लिए यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट यानि (UPSC Personality Test 2020 Schdule) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में कैंडिडेट्स आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के लिए लॉकडाउन में तैयारी कर सकते हैं। बेसिकली इंटरव्यू में कैंडिडेट के दिमाग की क्षमता उसकी याद रखने की कैपेसिटी और ट्रिक लगाने की क्षमता आंकी जाती है। इसलिए आज हम आपके सामने ऐसे ट्रिकी सवाल लाएं जिनको सोच आप चौंक जायेंगे।
ये सवाल कोई मजाक नहीं बल्कि IAS जैसी बड़ी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवाल है।