करियर डेस्क. IAS Interview questions in hindi: दोस्तों, यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) को देश सबसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में गिना जाता है। यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करने के लिए मजबूत हौसले और इरादों की जरूरत होती है। न सिर्फ परीक्षा बल्कि इंटरव्यू को पार करना भी बेहद चुनौती भरा होता है। यहां सामने बैठे चार से पांच अधिकारी आपके ज्ञान, समझदारी कॉमन सेंस से लेकर तर्कशक्ति (Resoning) की परीक्षा लेते हैं। इस टेस्ट में पास होकर कैंडिडेट (UPSC Candidates) को साबित करना होता है कि वो अधिकारी बनने का माद्दा रखते हैं। इंटरव्यू में यूपीएससी पैनल (UPSC Panel) अटपटे सवाल भी पूछते हैं जिससे कैंडिटेट घबराए या परेशान हो लेकिन वो खुद को कैसे संभालकर जवाब देगा? पैनल कैंडिडेट का दिमाग और कौशल चेक करते हैं। बहरहाल हम आपको आज आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) के कुछ पेंचीदा सवाल बता रहे हैं जिनके जवाब आपको सोचने को मजबूर कर देंगे-