करियर डेस्क. नमस्कार, दोस्तों आप सभी जानते हैं कि यूपीसएसी की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) बहुत टफ होता है। इस बार अक्टूबर में यूपीएससी की प्रीलिम्स (UPSC Prelims Exam 2020) परीक्षा होनी है। सिविल सर्विस पास करके ही बच्चे अफसर बनते हैं। ऐसे में आईएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Questions) काफी चर्चा में रहते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में इस प्रकार के पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना काफी कठिन हो जाता है। यह सवाल सुनने में आसान तो लगते हैं लेकिन जितने दिखते हैं उतने होते नहीं हैं। आप सभी ने बचपन में जहाज तो देखा होगा लेकिन क्यों जब जहाज आगे निकल जाता है उसके बाद उसकी आवाज आती है क्या आपको इसका उत्तर पता लगा?
आज आप हमारी इस स्टोरी में हम आपके लिए ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं।