IAS इंटरव्यू के ये 10 सवाल दिमाग में उठा देंगे गर्दा, दिमाग के घोड़े दौड़ाओ और सरकारी नौकरी पाओ

करियर डेस्क.  नमस्कार, दोस्तों आप सभी जानते हैं कि यूपीसएसी की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) बहुत टफ होता है। इस बार अक्टूबर में यूपीएससी की प्रीलिम्स (UPSC Prelims Exam 2020) परीक्षा होनी है। सिविल सर्विस पास करके ही बच्चे अफसर बनते हैं। ऐसे में आईएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Questions) काफी चर्चा में रहते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में इस प्रकार के पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना काफी कठिन हो जाता है।  यह सवाल सुनने में आसान तो लगते हैं लेकिन जितने दिखते हैं उतने होते नहीं हैं। आप सभी ने बचपन में जहाज तो देखा होगा लेकिन क्यों जब जहाज आगे निकल जाता है उसके बाद उसकी आवाज आती है क्या आपको इसका उत्तर पता लगा?

 

आज आप हमारी इस स्टोरी में हम आपके लिए ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं। 

Kalpana Shital | Published : Jun 16, 2020 7:27 AM IST / Updated: Sep 27 2020, 11:44 AM IST
110
IAS इंटरव्यू के ये 10 सवाल दिमाग में उठा देंगे गर्दा, दिमाग के घोड़े दौड़ाओ और सरकारी नौकरी पाओ

जवाब: मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता वो पतली सी तिनके जैसी जीभ से खाने को चूस लेती है। 

210

जवाब: पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा वजन इन पत्थरों पर चला जाता है। गर्मी, सर्दी बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए भी पत्थर काम करते हैं। 

310

जवाब:  क्योंकि प्रकाश की गति आवाज़ की गति से ज्यादा तेज होती है।  

410

जवाब: लॉर्ड एक समिति युग का शब्द है जिसका मतलब होता है मालिक, स्वामी होता है। इंग्लैंड में ये एक सम्मान का शब्द है इसलिए लोग इसका प्रयोग करते हैं। 
 

510

जवाब: हम अपनी आंखों से नहीं दिमाग से चीजों को देख पाते हैं और दिमाग के हिसाब से ही आंखे काम करती हैं और दोनों आंखे एक साथ एक चीज पर टारगेट करती हैं। दोनों आंखें उस चीज की धुंधली अलग छवियां बनाती है और दिमाग उसे एक करके सही रूप में दर्शाता है। 

610

जवाब: व्हाट्सएप चैट में hmm शब्द आम बोली में बोले जाने वाले हम्म यानी हां से हैं। इसका मतलब सामने वाला आपकी बात से सहमत है। हम्म का मतलब अच्छा, ठीक है भी होता है वहीं लोग बात को खत्म करने के लिए भी हम्म लिखकर भेज देते हैं। 

710

जवाब: टेली मेडिसन एक योजना है इसके तहत करीब 60 हजार गांवों के कॉमन सर्विस सेंटरों को टेली मेडिसिन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसका मतलब है टेलिफोन के जरिए मरीजों का इलाज करना, किसी रोगी और डॉक्टर टेलिफोन पर बात करते हैं।  

810

जवाब: सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, कतर, में इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता। 

910

जवाब: क्वांटम कम्प्यूटिंग यह परंगरात फिजिक्स से अलग और वर्तमान के कंप्यूटर से ज्यादा ताकतवर है। ये एक एडवांस तकनीक है जिससे काम और कम समय और बेस्ट तकनीक के साथ किए जा सकते हैं। आने वाला समय क्वांटम कम्प्यूटिंग का होने वाला है। 

1010

जवाब: हाथी, हाथी काफी बड़ा भारी जानवर होता है वो कभी कूद नहीं सकता। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos