करियर डेस्क. IAS Interview Questions/UPSC Questions in hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) काफी मुश्किल मानी जाती है। इस परीक्षा में यूपीएससी कैंडीडेट्स (UPSC Aspirants/Candidates) सालभर तैयारी करते हैं। परीक्षा पास करने के बाद लोग इंटरव्यू देने जाते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू में कैंडिडेट के डीएफ (UPSC DAF) के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। ये एक डिटेल फॉर्म होता है लेकिन इसके अलावा भी कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति, नॉलेज और समझदारी परखने सवाल किए जाते हैं। इस स्टोरी में हम यूपीएससी कैंडिडेट्स को इंटरव्यू की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं। साथ ही कुछ इंटरव्यू में पूछे गए सवाल भी बता रहे हैं। ये सवाल इतने ट्रिकी हैं कि आप इनके जवाब सोचते रह जाएंगे। पुराने यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) के शेयर किए गए सवालों के आधार पर आप खुद को पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) के लिए रेडी कर सकते हैं-