किस शब्द में फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं? इंटरव्यू में जब ऐसी पहेलियों ने उड़ाए लोगों के होश

करियर डेस्क.  IAS Interview Questions/UPSC Questions in hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) काफी मुश्किल मानी जाती है। इस परीक्षा में यूपीएससी कैंडीडेट्स (UPSC Aspirants/Candidates) सालभर तैयारी करते हैं। परीक्षा पास करने के बाद लोग इंटरव्यू देने जाते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू में कैंडिडेट के डीएफ (UPSC DAF) के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। ये एक डिटेल फॉर्म होता है लेकिन इसके अलावा भी कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति, नॉलेज और समझदारी परखने सवाल किए जाते हैं। इस स्टोरी में हम यूपीएससी कैंडिडेट्स को इंटरव्यू की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं। साथ ही कुछ इंटरव्यू में पूछे गए सवाल भी बता रहे हैं। ये सवाल इतने ट्रिकी हैं कि आप इनके जवाब सोचते रह जाएंगे। पुराने यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) के शेयर किए गए सवालों के आधार पर आप खुद को पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) के लिए रेडी कर सकते हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 6:54 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 09:54 AM IST
112
किस शब्द में फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं? इंटरव्यू में जब ऐसी पहेलियों ने उड़ाए लोगों के होश

जवाब. कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण। मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैसे लेता है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है, मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं इसलिए वो मनुष्य को शरीर पर भिनभिनाती हैं। 

212

जवाब. भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं तो बच्चा भी भारतीय हुआ भले बच्चे का जन्म भारत से बाहर हुआ हो।

312

जवाब: एक यूपीएससी कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया तब उसने जवाब दिया कि मैं पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करूंगा, अगर वह नहीं मानती तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा।

 

लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दवाब बनाते हैं।

412

जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

512

जवाब: सर ये अंतर स्टेटस दर्शाता है आपका स्टेट्स ऊंचा है और मेरा बहुत कम। आप नौकरी पेशा हैं इसलिए आप स्टाइल और शौक पूरा करने 2 लाख की घड़ी पहन सकते हैं। मैं अभी छात्र हूं इसलिए मैंने जरूरत के हिसाब से ढाई सौ की घड़ी पहन रखी है। 

612

जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

712

जवाब: गुलाब जामुन

812

जवाब:  माचिस जलाएंगे।

912

जवाब- माइकल 

1012

जवाब: ठोस सतह अंडे के गिरने से नहीं टूटेगी, आप कैसे भी अंडे को छोड़ सकते हैं।

1112

जवाब: तीनों व्यक्ति एक एक केला खाएंगे क्योंकि एक टेबल और दो प्लेट में केले रखे हैं।

 

सवाल थोड़ा घुमावदार है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सवाल सुनेंगे तो समझ आएगा कि एक मेज पर दो प्लेट में केले रखे हैं। मतलब तीन लोगों के लिए तीन केले मौजूद हैं। 

1212

जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3=95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos