IAS इंटरव्यू सवाल- बीयर पीने के फायदे बताओ? घबराने की बजाय कैंडिडेट्स सटीक शब्दों में दें ये जवाब

करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों, यूपीएससी   परीक्षा (UPSC 2020) के सारे अपडेट्स दे रहे हैं। यूपीएससी की तैयारी (UPSC Preparation)  के लिए कैंडिडेट्स को कड़ी मेहनत करनी होती है। एग्जाम के बाद पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। इसमें आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी भी दमदार तरीके से करनी चाहिए। इसलिए हम आज कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर हाजिर हैं। इन सवालों में जुलाई के आखिरी हफ्ते से जुड़े करेंट अफेयर्स के सवाल (Current Affairs Questions) भी शामिल हैं। 

Kalpana Shital | Published : Jul 29, 2020 6:16 AM IST / Updated: Jul 29 2020, 07:22 PM IST

110
IAS इंटरव्यू सवाल- बीयर पीने के फायदे बताओ? घबराने की बजाय कैंडिडेट्स सटीक शब्दों में दें ये जवाब

जवाब. विनोद एक ऐसा नाम है जिसे क्रिएटिविटी के जरिए हिंदी इंल्गिश गणित के शब्दों का इस्तेमाल करके लिखा जा सकता है- उदाहरण- 'वि 9 द'।

210

जवाब.  बीयर नशीले पदार्थ में ही शामिल है लेकिन इसके फायदे भी कम नहीं है। इसे ड्रिंक के तौर पर देखा जाता है न कि शराब के। बीयर में सिलिकॉन होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है। गुड़ कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ाता है। बीयर किडनी स्टोन के रिस्क को कम करती है और कैंसर बनाने वाले हानिकारक तत्वों को बॉडी से फिल्टर कर देती है। हालांकि बीयर बच्चों की पहुंच से दूर रखी जानी चाहिए। बीयर का ज्यादा सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। 

310

जवाब. एक महीने के अंदर।

410

जवाब. मालिक ने नौकर को इसलिए नौकरी से निकाल दिया क्यों उसका काम चौकीदारी करना है। सपना देखने का मतलब है वो पहरेदारी के समय सो रहा था। काम के प्रति ईमानदारी न देखकर और भविष्य में उसकी लापरवाही से नुकसान का अंदेशा जान मालिक ने चौकीदार को नौकरी से निकाल दिया। 

510

जवाब. केंद्र सरकार ने भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार पहले ही 59 चीनी ऐप पर बैन लगा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सभी 47 ऐप्स पहले बैन हुए 59 ऐप्स के क्लोन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि ये 47 ऐप भी देश के डाटा प्रोटोकाल का उल्लंघन कर रही थीं और इनपर डाटा चोरी करने का भी आरोप है।

610

जवाब. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के स्थापना दिवस के मौके पर 27 जुलाई 2020 को पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मौसम मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। यह ऐप देशभर के 800 स्थानों के मौसम का हाल बताएगा। ऐप मौसम की सटीक जानकारी देने के साथ शहर का तापमान, सूरज के उदय और अस्त का समय भी बताएगा। समय समय पर मौसम के बिगड़े मिजाज की चेतावनी भी जारी करेगा।

710

जवाब. सीआरपीएफ को 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के अधीन क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था। इसे फिर साल 1949 में सरदार वल्लभाई पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में बदल दिया गया। भारत में 27 जुलाई 2020 को 82वां सीआरपीएफ स्थापना दिवस मनाया गया। 

810

जवाब. आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने एक नई कम लागत वाली, पोर्टेबल डिवाइस विकसित की है। यह पोर्टेबल डिवाइस जो कोविड-19 का परीक्षण कर सकती है और एक घंटे में परिणाम दे सकती है। नई तकनीक में आरटी-पीसीआर परीक्षण के समान सटीकता है, जिसे अब परीक्षण के लिए मानक माना जाता है।

910

 जवाब.  छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु छह अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। कलेक्टरों को जिले की परिस्थितियों के हिसाब से लॉकडाउन का फैसला करने के निर्देश दिए गए हैं। 

1010

 जवाब.  छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु छह अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। कलेक्टरों को जिले की परिस्थितियों के हिसाब से लॉकडाउन का फैसला करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos