Published : Nov 28, 2020, 02:30 PM ISTUpdated : Dec 04, 2020, 11:56 AM IST
करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम साल भर की तैयारी के बाद लाखों बच्चे अटेम्प्ट करते हैं। इस एग्जाम को पास करने में बहुतों को कई साल की तैयारी भी लग जाती है। कोई प्री नहीं निकाल पाता तो कोई मेन्स में फेल हो जाता है। और अगर दोनों एग्जाम भी पास कर लिए तो गाड़ी इंटरव्यू में जाकर अटक जाती है। तो एग्जाम को ही नहीं इंटरव्यू को भी उतना ही सीरियस लेना चाहिए। इस बार सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम 2020 (Civil Services Exam 2020) जनवरी में हैं। बहरहाल आप आईएएस इंटरव्यू की तैयारी के लिए डटकर मेहनत कर लें। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से काफी मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल दिमाग चकरा देने वाले होते हैं। ऐसे में इन सवालों को जवाब सोच कर घर बैठे तैयारी मॉक टेस्ट (Mock Test) तैयारी कर सकते हैं-
जवाब. भांजा/भांजी इस जवाब ये हुआ कि आप अपने भांजे या भांजी की मां के बाप यानि आपके भी पिता के बेटे हुए।
615
जवाब. दाड़ी/मूंछे।
715
जवाब. Casimir Funk ने फलों-सब्जियों में विटामिन की खोज की।
815
जवाब. रिजर्व बैंक की एक वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि, 200 रुपये का नोट छपने की कीमत 2.93 है, 500 का नोट छपने की कीमत 2.94 है और 2000 का नोट छपने की कीमत 3.54 है।
915
जवाब. हिप्पो (Hippos)
1015
जवाब: कफन
1115
जवाब. आइब्रो यानि भौंहे।
1215
जवाब. क्योंकि वेब पेज न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है।
1315
जवाब. भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं तो बच्चा भी भारतीय हुआ भले बच्चे का जन्म भारत से बाहर हुआ हो।
1415
जवाब: तो मां होगी, क्योंकि डॉक्टर शर्मा से लिंग का पता नहीं चलता।