अधिकारी ने पूछा ये पानी गीला क्यों होता है? IAS इंटरव्यू के ऐसे सवालों पर कैंडिडेट्स ने आजमाई अफसर वाली ट्रिक

करियर डेस्क. IAS Interview Question In Hindi: संघ सेवा आयोग (UPSC) की सिविल परीक्षा में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को कई बार माथापच्ची करनी पड़ जाती है। कई बार कुछ-कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब हम बिना सोचे-समझे दे तो देते हैं, लेकिन उनका जवाब कुछ और ही होता है। वहीं कुछ ऐसे भी सवाल होते हैं, जिनका जवाब देने के लिए सारी पढ़ाई-लिखाई भी काम नहीं आती क्योंकि काम आता है तो सिर्फ़ और सिर्फ़ तेज़ दिमाग़। और जवाब देने की ऐसी क्षमता कम लोगों में ही पाई जाती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आये हैं और हम ये अच्छे से जानते हैं कि आप तो बहुत बुद्धिमान हैं और आप इन सवालों के जवाब फटाक से दे देंगे। इन सवालों के जवाब एक रहस्यमयी पहेली बन जाते हैं, जो इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं।  आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू में पूछे गए 10 सवालों के बारे में, जिन्होंने अच्छे-अच्छे लोगों के दिमाग का दही कर दिया है- 


 

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 9:27 AM IST / Updated: Oct 05 2020, 03:14 PM IST
114
अधिकारी ने पूछा ये पानी गीला क्यों होता है? IAS इंटरव्यू के ऐसे सवालों पर कैंडिडेट्स ने आजमाई अफसर वाली ट्रिक

जवाब: शुतुररमुर्ग

214

आम लोगों में ये चर्चा है, ये एक तरह का मिथक है जो लोगों ने मनगढ़त बना लिया। हीरा चाटने से किसी की मौत नहीं होती है। हां लेकिन हीर निगलने से किसी परिस्थिती में मौत या स्वास्थ्य नुकसान हो सकता है। बड़े साइज का हीरो निगलने से सांस नली में फंसने के कारण व्यक्ति की मौत हो सकती है।

314

जवाब: पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।

414

जवाब. शव पर पाए जाने वाले कीड़े-मकोड़ो से पता चलता है कि मौत कितने समय पहले हुई है, पोस्ट मॉर्टम में डॉक्टर इसकी गहराई से जांच करके मौत के कारणों का भी पता लगाते हैं

514

जवाब:  क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते। 

614

जवाब:  टाइपराइटर।

714

जवाब- दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।

814

जवाब: ये इस महामारी के समय हर किसी के दिमाग में उठ रहा है। ये सवाल यूपीएससी सिलबेस में शामिल हो सकता है। इसलिए हम आपको इसका जवाब बता रहे हैं- अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हो रहे हैं उन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार, फ्लू आदि लक्षणों के आधार पर दवाएं दी जा रही हैं इसके अलावा मलेरिया का इलाज करने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरीक्वीन कोरोना के इलाज में काफी कारगार बताई जा रही है। दूसरा कोविड-19 मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से भी हो रहा है।   

914

जवाब:  जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं

1014

 जवाब.  V 9 द।

 

यानि कि विनोद ऐसा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिख सकते हैं।

1114

जवाब. चारों गोलियों को आधा आधा तोड़कर खा लेगा। 

1214

जवाब. बिल्ली।

1314

जवाब. डॉलर साइम Mexican Peso से लिया गया है जो यूएस की मुद्रा हुआ करता था। पुराने समय में बॉर्डर के दोनों किनारों पर अमेरिकी और मेक्सिकन पेसो दोनों का उपयोग किया जाता था। डॉलर चिह्न ($) के पीछे का इतिहास ये हैं कि अमेरिकी डॉलर को दर्शाने के लिए अंग्रेज़ी के US यानी यूनाइटेड स्टेट्स (United States) को जोड़ दिया गया जिससे अमेरिकी मुद्रा को चिह्नित किया जा सके।

1414

जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos