कौन सी चीज जीवन में दो बार फ्री मिलती है तीसरी बार नहीं...IAS इंटरव्यू के इन सवालों का क्या क्या जवाब है

करियर डेस्क. अगर आप आईएएस (IAS) की तैयारी कर रहे हैं तो इंटरव्यू (IAS Interview Questions)  में कुछ ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। सवाल कुछ ऐसे होते हैं कि कैंडिडेट के लिए अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। जरूरी नहीं कि यह सवाल किताबों ( एकेडमिक्स ) के हों कभी-कभी सवाल इसलिए भी पूछे जाते हैं कि इस सवाल पर कैंडिडेट कैसा रिएक्ट करता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताते हैं जो थोड़े से अजीब होते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 7:54 AM IST / Updated: Apr 06 2021, 03:05 PM IST
112
कौन सी चीज जीवन में दो बार फ्री मिलती है तीसरी बार नहीं...IAS इंटरव्यू के इन सवालों का क्या क्या जवाब है

प्रश्न – वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में केवल एक ही बार आता है?
उत्तर – वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का शब्द ‘व’ आता है।

212

सवाल – बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर – अधिकोष
 

312


सवाल– पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर – कूट शब्द कहते हैं।

412

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?
उत्तर– दांत

512

सवाल– वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
उत्तर – तारीख

612

सवाल – कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?
उत्तर – अंडा

712

सवाल– एक आधे सेब की तरह क्या दिखता है?
उत्तर – दूसरा आधा सेब।

812

सवाल– मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती, फिर मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
उत्तर – अंडे मोरनी देती है।

912

सवाल– तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
उत्तर – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो।

1012

सवाल– सोने की कौन सी चीज सुनार या ज्वेलर्स शॉप में नहीं मिलती है?
उत्तर – चारपाई, चारपाई का प्रयोग सोने के लिए किया जाता है पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती है। 

1112

सवाल– एक मुजरिम को मौत की सजा सुनाई गई और तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में तीन शेर थे जो तीन साल से भूखे थे। मुजरिम कौन से कमरे में जाएगा?
उत्तर – शेर वाले कमरे में क्योंकि जो शेर तीन साल से भूखे होंगे, वे जीवित नहीं रहेंगे.

1212

सवाल– केवल 2 का प्रयोग करके 23 कैसे लिखा जा सकता है?
उत्तर – 22+2/2
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos