पति को पीटने पर औरत को क्या सजा मिलती है? IAS इंटरव्यू के इस सवाल ने उड़ा दिए कैंडिडेट के होश

करियर डेस्क: आईएएस इंटरव्यू के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। कहा जाता है कि यहां कैंडिडेट्स से कुछ भी पूछा जा सकता है। परीक्षा पास करने में अच्छे -अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। पर डर कैसा अगर तैयारी अच्छे से हो जाए तो। यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी भी दमदार तरीके से करनी चाहिए। इसलिए हम आज कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर हाजिर हैँ। पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) काफी मुश्किल होता है जिसके लिए कैंडिडेट्स को अलग से मेहनत करनी पड़ती है। ज्ञान के अलावा यहा दिमागी कौशल की जांच ज्यादा की जाती है। यूपीएससी की तैयारी करने वालो लोग भी इन सवालों से एक आइडिया लगाएं कि आखिर कैसे मामूली से दिखने वाले सवाल का जवाब इतना आसान नहीं होता?

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2021 7:04 AM IST
110
पति को पीटने पर औरत को क्या सजा मिलती है? IAS इंटरव्यू के इस सवाल ने उड़ा दिए कैंडिडेट के होश

जवाब. Tea Bag

210

जवाब: अंडा

310

जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

410

जवाब: समुद्री केकड़ा

510

जवाब. दरअसल ये रीजनिंग के Syllogism यानि न्याय वाक्य के सवाल हैं जिसमें एक कथन दिया जाता है बाकि निष्कर्ष। इस कथन के दो निष्कर्ष दिए गए हैं।
1- कोई भी मूर्ख लड़की नहीं है।
2- कोई भी लड़का मूर्ख नहीं है।

इस सवाल के दोनों निष्कर्ष सही जवाब हैं। दोनों में ही कथन के साथ न्याय करने वाली बातें कही गई हैं।

610

जवाब. पानी और आग दोनों ही आपदा में अपने भयानक रूप में होते हैं। आघ लगने पर पानी से उसे बुझाया जा सकता है लेकिन सुनामी और बाढ़ आने पर उसे रोका नहीं जा सकता। आग के बिना जीवन संभव हो सकता है लेकिन पानी के बिना नहीं। हालांकि दोनों ही बराबर ताकतवर हैं लेकिन कुछ अपवाद भी हैं।

710

जवाब. 37, आप किसी से जितना अंडा लोगे, उतने ही अंडे आपके पास होंगे।

810

जवाब. अगर मोबाइल किसी सूनसान जगह गिरा है तो मिलना संभव है ऐसे में मोबाइल के संबधित शख्स को तुरंत सामने वाले इलेक्ट्रिक पोल या साइड ट्रैक पर नंबर देखना है अब आप RPF की हेल्पलाइन 182 पर किसी का मोबाइल लेकर फोन करें और बता दें कि आपका फोन किस स्टेशन के बीच औऱ इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा है RPF आपका फोन ढूंढ़कर आपको दे देगी।

910

जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम।

1010

जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos