करियर डेस्क. IAS Success Story/ UPSC IAS Topper Ravi Jain: दोस्तों सिविल सेवा में जाने के लिए लाखों बच्चे सालभर पढ़ाई करते हैं। बहुतों का ये सपना पूरा भी होता है। पर कुछ ऐसे भी हैं जो इसे पाने से चूक जाते हैं। क्या वजह होती है जो यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने में बाधा डालती हैं। तो हम आपको बता दें कि वो वजह है सही तैयारी और स्ट्रेटजी की। इसलिए हम आपके लिए एक यूपीएससी टॉपर के शानदार टिप्स और उनके संघर्ष की कहानी लेकर आए हैं। यकीन मानिए इस अफसर की कहानी आपको न सिर्फ रोमांचित कर देगी बल्कि उनके दिए टिप्स आपके बहुत काम आएंगे। ये हैं देवघर झारखंड के रवि जैन जिनका अफसर बनने का सफर आसान नहीं था। 2019 में सफलता मिलने से पहले वे कई बार असफल हुए। पिछले तीन प्रयासों में से पहले में वे प्री भी पास नहीं कर पाए, उसके बाद के दो प्रयासों में साक्षात्कार राउंड तक पहुंचे लेकिन सेलेक्ट नहीं हुए। यह उनका चौथा प्रयास था, जिसमें उन्होंने न केवल सफलता पाई बल्कि अपने आईएएस बनने के सपने को भी साकार किया। आज जानते हैं रवि से कैसे की उन्होंने तैयारी और क्या रही उनके पिछले प्रयासों की गलतियां-