करियर डेस्क. IAS Success Story Saumya Sharma: देश के सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम यूपीएससी (UPSC Exam) को सबसे मुश्किल भी कहा जाता है। लेकिन इस एग्जाम में भी लोग टॉप कर जाते हैं और वो यूपीएससी टॉपर्स (UPSC Toppers) कहलाते हैं। ये टॉपर्स अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर यहां तक पहुंचते हैं। सफलता के लिए सिर्फ जरूरी है जोश व लगन। आज कल अक्सर देखा जा रहा है कि कॉम्पटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स अक्सर एक या दो बार असफल होने के बाद नर्वस हो जाते हैं। वह अपना संतुलन खो बैठते हैं उन्हें ये लगने लगता है कि अगर वह सफल न हुए तो जिंदगी में क्या कर सकेंगे। उन्हें आगे का रास्ता नहीं सूझता है। पर सला 2017 बैच की IAS सौम्या शर्मा की कहानी अपने आप में मिसाल है जो मुश्किल में घबराने की बजाय डटकर सामना करने का संदेश देती है। सौम्या ने 103 डिग्री बुखार और तपते शरीर के साथ यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा दी और पास भी हो गई।
आइएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में हम आपको सौम्या के संघर्ष की कहानी सुनाने जा रहे हैं-