50-50 के रेशियो में करें तैयारी –
सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपना अनुभव साझा करते हुए वैभव कहते हैं कि वे केवल रीडिंग को महत्व नहीं देते थे। उनके हिसाब से रीडिंग को 50 परसेंट वेटेज देना चाहिए और बाकी 50 परसेंट के अंतर्गत बाकी चीजें जैसे आंसर राइटिंग, मॉक टेस्ट, नोट्स मेकिंग, न्यूज पेपर रीडिंग आदि को शामिल करना चाहिए।
वैभव मानते हैं कि केवल किताबों में घुसे रहने से ही इस परीक्षा में सफलता नहीं मिलती। उसके अलावा भी आसपास की चीजों पर ध्यान देना जरूरी होता है। यहां केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं होती बल्कि उस ज्ञान को कैसे अप्लाई करना है यह भी सीखना जरूरी है।